भोपाल गैस हादसे की 35वीं बरसी की पूर्व संध्या पर मारे गए लोगों को उनके परिजनों और भोपाल शहर के लोगों ने मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि व्यक्त की। इसमें गैस पीड़ितों के संगठनों के साथ मिलकर सैकड़ों गैस पीड़ित लोगों के साथ सोमवार की शाम उन लोगों को याद किया, जिन्होंने हादसे की वजह से अपनी जान गवां दी। (फोटो: मनीष चंद्र मिश्र)
सैकड़ों गैस पीड़ित मोमबत्ती जलाकार यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के पास बने गैस माता की मूर्ति के पास मृतकों को श्रद्धांजलि दी। गैस माता की मूर्ति यूनियन कार्बाइड के कारखाने के पास जेपी नगर मोहल्ले के बगल में बनी है। इस मूर्ति में एक गैस की शिकार महिला अपने बच्चे की आंख ढककर उसे गैस से बचाती नजर आती है। जेपी नगर फैक्ट्री के ठीक पीछे बसा मोहल्ला है जहां इस त्रासदी का प्रभाव सबसे अधिक पड़ा। (फोटो: मनीष चंद्र मिश्र)
मृतकों को याद करते हुए गैस पीड़ितों ने समाजिक कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार को भी श्रद्धांजलि दी जिनका हाल ही में असमय निधन हो गया था। वे कम उम्र में ही गैस त्रासदी की वजह से कई बीमारियों के शिकार हो गए थे, और 62 की उम्र में उनका निधन हो गया। (फोटो: मनीष चंद्र मिश्र)