बिपरजॉय चक्रवात की वजह से राजस्थान के चार जिलों में रेड अलर्ट, दो दिन रहेगा असर

जालोर के चितलवाना में 75 एमएम, बाड़मेर के धोरीमन्ना में 60 एमएम, गुढ़ामलानी में 31 एमएम, सुमेरपुर और शिवगंज में 25-25 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है
राजस्थान में चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए सेना ने संभाला मोर्चा। फोटो: रुद्रप्रताप
राजस्थान में चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए सेना ने संभाला मोर्चा। फोटो: रुद्रप्रताप
Published on

रूद्र प्रताप की रिपोर्ट

राजस्थान में बिपरजाॅय की दस्तक से पहले ही भारी बारिश देखने को मिल रही है और इस बीच मौसम विभाग ने खुलासा किया है कि अजमेर जिला रेड अलर्ट से बाहर हो गया है। उधर, बाड़मेर, पाली, जालोर और जोधपुर के लिए ताजा रिपोर्ट के अनुसार रेड अलर्ट बना हुआ है। बता दें कि बिपरजाॅय मारवाड़ में बाड़मेर और जालोर के रास्ते किसी भी समय प्रवेश कर सकता है। हालांकि, अब बिपरजॉय की तीव्रता काफी कम हुई बताई जा रही है। लेकिन, प​श्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अब 16 व 17 जून को ही चार जिलों में रेड अलर्ट रहेगा। बिपरजाॅय का असर 18 व 19 जून को रहेगा, लेकिन इसकी तीव्रता कम हो जाएगी। 16 जून को बाड़मेर व जालोर में रेड अलर्ट, जैसलमेर, जोधपुर, पाली और सिरोही में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर जिले में यलो अलर्ट रहेगा।

17 जून को बड़मेर, जोधपुर, जालोर और पाली में रेड अलर्ट, नागौर, जैसलमेर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, टोंक में ऑरेंज अलर्ट और बीकानेर, चूरू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में यलो अलर्ट रहेगा। 18 जून को अजमेर के कुछ स्थानों, नागौर, सीकर, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर में ऑरेंज अलर्ट और जयपुर, जोधपुर, चूरू, दौसा, अलवर, करौली, सीकर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में यलो अलर्ट रहेगा।

गुजरात से सटे बाड़मेर और जालोर जिले में बिपरजॉय ने दस्तक दे दी। सांचौर, चितलवाना, बाड़मेर में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। जालोर के चितलवाना में 75 एमएम, बाड़मेर के धोरीमन्ना में 60 एमएम, गुढ़ामलानी में 31 एमएम, सुमेरपुर और शिवगंज में 25-25 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। बाड़मेर में बीएसफ को अलर्ट किया गया हैं। एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा, जिला प्रशासन और पुलिस को अलर्ट किया गया है। सांचौर कस्बा बंद है। इस इलाके से गुजरने वाली ट्रेनें और अन्य यातायात के साधनों को भी दो दिन के लिए बंद किया गया है।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in