मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी मध्य और उससे सटे दक्षिण-पश्चिमी हिस्से पर बना डिप्रेशन आज 17 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 04:30 बजे चेन्नई के उत्तर में पुडुचेरी और नेल्लोर के बीच उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों को पार कर गया है। इसके बाद यह कमजोर होकर अच्छी तरह से कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है।
यह आज सुबह 05:30 बजे दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और उससे सटे उत्तर तटीय तमिलनाडु के ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग ने कहा है कि यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा और अगले 12 घंटों के दौरान कम दबाव वाले क्षेत्र में पड़ कर और कमजोर हो जाएगा।
भारी बारिश के आसार
डिप्रेशन और कम दबाव के चलते आज, तमिलनाडु के उत्तरी आंतरिक इलाकों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भी आज जमकर बरसेंगे बादल।
दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश तथा केरल के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं।
जलभराव व फ्लैश फ्लड की आशंका
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के गुंटूर, प्रकाशम और नेल्लोर जिलों के निचले इलाकों में जलभराव व फ्लैश फ्लड आने की आशंका जताई गई है। जबकि, रायलसीमा के चित्तूर और कडप्पा जेलों में भी लोगों को जलभराव व फ्लैश फ्लड का सामना करना पड़ सकता है। तमिलनाडु के कुड्डालोर, धरमपुरी, कृष्णागिरी, पेरम्बलुर, सलेम, तिरुचिरापल्ली, तिरुवल्लूर और वेल्लोर जिलों में भी जलभराव व फ्लैश फ्लड का अंदेशा जताया गया है।
तूफानी गतिविधि के चलते नुकसान होने का अंदेशा
डिप्रेशन संबंधी गतिविधि की वजह से तमिलनाडु के चेन्नई सहित आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण सड़कों में बाढ़, निचले इलाकों में जलभराव और मुख्य रूप से शहरी इलाकों में अंडरपास के बंद होने की आशंका है। भारी बारिश के कारण दृश्यता में कमी आ सकती है। भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव और दृश्यता में कमी की वजह से शहरों और सड़कों पर यातायात में व्यवधान पड़ सकता है, जिससे यात्रा का समय और दुर्घटनाएं बढ़ने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग ने कच्ची सड़कों को मामूली नुकसान होने का अंदेशा जताया है। जबकि कमजोर संरचनाओं को भी नुकसान पहुंच सकता है। भूस्खलन व मिट्टी धंस सकती है। बाढ़ और हवा के कारण कुछ इलाकों में बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान होने के भी आसार हैं।
मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी
दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने डिप्रेशन की वजह से आज, केरल, कर्नाटक के तटों और इससे सटे लक्षद्वीप के इलाकों, कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी, श्रीलंका तट, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के तटों, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से लगे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तज होकर 55 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने के आसार हैं।
वहीं आज, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्सों, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्सों, उत्तरी श्रीलंका तट, उत्तरी तमिलनाडु और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं में और इजाफा होकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने की आशंका जताई गई है।
तूफानी हवाओं की गतिविधि को देखते हुए, मौसम विभाग के द्वारा मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने या किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाने की चेतावनी जारी की गई है।