एक अप्रत्याशित हलचल हुई, कोविड-19 महामारी की स्थितियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 20 अप्रैल, रात 8 बजकर 45 मिनट पर संबोधित किया। इस संबोधन को लेकर बहुत सारे कयास लगाए जा रहे थे। संभवतः यह राष्ट्र के नाम दिया गया उनका सबसे छोटा भाषण था। उन्होंने अपने बयान का खात्मा राम नवमी और रमजान की शुभकामनाओं के साथ किया। हां, उन्होंने महामारी से संबंधित अपने संबोधन का सार इन त्योहारों से जुड़े दो शब्दों 'अनुशासन' और 'मर्यादा' में बांधा। जैसा कि उन्होंने बताया कि बेलगाम महामारी से लड़ने के लिए यह दो गुण आवश्यक हैं।