इसके अलावा, कई बीमारियों को ठीक करने में विटामिन डी3 की क्षमता, के बारे में सब जानते हैं, खासकर एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के इलाज में, जो कोविड-19 के बाद होने वाला एक दुष्प्रभाव ही है,। यह भी पाया गया है कि विटामिन डी3 छोटे प्रोटीनो की श्रंखला यानी साइटोकिंस को प्रभावी तरीके से दबा देता है। साइटोकिन एक सिंड्रोम को जन्म देता है, जिसे साइटोकिन-सिंड्रोम के नाम से जाना जाता है, जो कई अंगों के खराब होने की वजह बनता है।