ब्रिटेन में नया कोरोनावायरस, भारत ने उठाए एहतियाती कदम

अन्य देशों की तरह भारत ने भी ब्रिटेन से आने-जाने वाली विमान सेवाएं स्थगित कर दी हैं
ब्रिटेन में नया कोरोनावायरस, भारत ने उठाए एहतियाती कदम
Published on


ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) को लेकर भारत ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

ब्रिटेन ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के नए प्रकार की वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस वजह से रविवार से वहां लॉकडाउन लगा दिया गया है। सभी गैर जरूरी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया है।

इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रो. क्रिस विट्टी ने कहा है कि हमने कोरोनावायरस के नए प्रकार के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन को जानकारी दे दी है और बताया है कि हम इसका अध्ययन कर रहे हैं।

संक्रमण के नए प्रसार को काबू में करने के लिए कई सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। इनमें क्रिसमस बबल प्रमुख है। यह पांच दिन तक चलता है। पहले इस कार्यक्रम के लिए प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब इस पर पाबंदी लगा दी गई है।

कई यूरोपीय और अरब देशों ने ब्रिटेन से आने-जाने वाली हवाई उड़ानों पर पाबंदी लगा दी है। 21 दिसंबर की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से ब्रिटेन से आने वाली हवाई उड़ानों पर पाबंदी की अपील की थी। इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार हर स्थिति को लेकर सचेत है और समय पर सही फैसला लिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री के बयान के कुछ घंटे बाद केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने ब्रिटेन से भारत आने औश्र जाने वाले विमानों पर रोक लगा दी। मंत्रालय ने कहा कि यह रोक 31 दिसंबर तक जारी रहेगी। मंत्रालय ने कहा है कि 22 दिसंबर की रात 11.59 बजे से यह सेवाएं स्थगित की जाएंगी। साथ ही, 22 दिसंबर तक ब्रिटेन की उड़ानों से आने वाले यात्रियों के हवाई अड्डे पर पहुंचने के दौरान एहतियाती कदम उठाए जाएंगे और यात्रियों की कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच की जाएगी।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in