महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली से यूपी में प्रवासी श्रमिकों की वापसी हो रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को की गई बैठक के बाद अपने आदेश में कहा है कि तत्काल प्रभाव से सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरते जाने की आवश्यकता है।
प्रवासी श्रमिकों के वापसी का कारण उत्तर प्रदेश में जारी पंचायत चुनाव भी हैं। क्योंकि प्रत्याशियों के द्वारा प्रवासी श्रमिकों को वापस गांव बुलाने के लिए भी व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं।
बैठक में अधिकारियों ने कहा कि इस बार प्रवासी श्रमिक पैदल के बजाए निजी व सार्वजनिक परिवहनों से वापस आ रहे हैं लेकिन इन सभी श्रमिकों की जांच करने के बाद ही इन्हें जाने दिया जाए।
बहरहाल यह निर्णय लेने में काफी देरी हो गई है। क्योंकि सरकार के ही मुताबिक एक लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक यूपी के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच चुके हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों से अपील की है कि जब घर से निकलें तो मास्क जरूर लगाएं। वहीं, अधिकारियों को एक मई के बाद से 18 वर्ष की आयु से अधिक के सभी लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था के लिए सभी जरूरी प्रबन्ध सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।