भारत सरकार ने 30 जनवरी की दोपहर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि केरल में नोबेल कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया है। पीड़ित युवती मेडिकल की छात्रा है और चीन के शहर वुहान में पढ़ती है। वह पिछले दिनों ही भारत लौटी है। सरकार का कहना है कि छात्रा की हालत स्थिर है और उसकी कड़ी निगरानी की जा रही है।
हालांकि केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने इस समाचार की पुष्टि की है।
ऐसे करें बचाव
कोरोना वायरस आमतौर पर श्वसन संबंधी बीमारी है। जोकि एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है। इसलिए डब्ल्यूएचओ ने लोगों को सलाह दी है कि वे खुद को और अपने आसपास के लोगों को इस बीमारी से कैसे बचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - कोरोनावायरस: खतरे की आहट