सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका बताती है कि दुनियाभर में संयुक्त राज्य, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, इटली, यूके, वेनेजुएला, अर्जेंटाइन, रूस, चीन, हांग-कांग, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, साउथ कोरिया, फिलीपींस, मलेशिया और ताइवान जैसे देशों में फार्मा क्षेत्र में भ्रष्टाचार को कम करने के लिए कड़े कानून बनाए गए हैं। इनमें पहला तरीका वो सामान्य कानून हैं जो प्राइवेट सेक्टर में घूस को रोकते और प्रतिबंधित करते हैं। दूसरा तरीका है कि कुछ विशेष कानून या प्रावधान किए गए हैं जो फार्मा कंपनियों के करप्शन को रोकते हैं।