गुजरात सरकार लगातार दावा कर रही है कि उसके पास ऑक्सीजन और सारी व्यवस्थाएं हैं। लेकिन दावों से उलट अब भी मरीजों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अहमदाबाद में 24 मार्च, 2021 का दिन कोरोना की दूसरी लहर का सबसे घातक दिन रहा।
अहमदाबाद नगर निगम के अनुसार 24 मार्च (शनिवार) को एक दिन में 5617 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। कोविड की पहली लहर में एक दिन में सबसे अधिक 354 केस दर्ज हुए थे। यह आंकड़ा पहली लहर के सर्वाधिक केस की तुलना में 16 गुना था। निगम के अनुसार शनिवार को अहमदाबाद में 25 लोगों की मृत्यु कोरोना के चलते हुई। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई अस्थाई अस्पताल खोले जा रहे हैं।
यूनिवर्सिटी कन्वेंशन हॉल में 900 बेड की धनवंतरी कोविड हॉस्पिटल खोला गया जिसका निरीक्षण गृह मंत्री अमित शाह ने भी किया परन्तु ऑक्सीजन की कमी के कारण हॉस्पिटल शुरू नहीं हो पाई। हॉस्पिटल की ओएसडी अंजू शर्मा ने बताया। " गृह मंत्री के निरीक्षण के बाद कम से कम 100 बेड के साथ अस्पताल शुरू कर देना था परन्तु मॉकड्रिल दरमियान पाया गया ऑक्सीजन का प्रेशर कम है। जिस कारण अस्पताल शुरू नहीं हो पाया।