कहां कब सामने आये कितने मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 19 नवंबर, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 17,57,520 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 16,30,111 ठीक हो चुके हैं। ऊपर ग्राफ में देखिए कि किस राज्य में कब कितने मामले सामने आए। दूसरे नंबर पर कर्नाटक है जहाँ अब तक 865,931 मामले सामने आ चुके हैं।
तीसरे नंबर पर आंध्रप्रदेश है, जहां अब तक 857,395 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में 763,282, केरल 539,919, उत्तरप्रदेश में 516,616, दिल्ली में 503,084, पश्चिम बंगाल में 441,885, ओडिशा में 310,920, तेलंगाना में 260,834, राजस्थान में 232,358, बिहार में 227,822, छत्तीसगढ़ में 215,413, असम में 210,865, हरियाणा में अब तक 207,039 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 191,642 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 175,362 मरीज ठीक हो चुके हैं।
कहां कितने मामले हैं सक्रिय
जबकि मध्यप्रदेश में 186,655, इसके बाद पंजाब 143,395 का नंबर आता है। देश भर में 83,83,602 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार
भारत में प्रति दस लाख पर किये गए हैं 92,773 टेस्ट
भारत में अब तक कोरोना के 89,58,483 मामले सामने आ चुके हैं। जिसके साथ वो दुनिया का दूसरा सबसे संक्रमित देश बन गया है।
कब सामने आए कितने मामले
स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, अंतिम आंकड़ें दिनांक 19 नवंबर 2020, सुबह 8:00 बजे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 19 नवंबर 2020, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 89,58,483 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 131,578 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 83,83,602 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए मानचित्र पर अपने राज्य के नक्शे पर क्लिक करें:
स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, अंतिम आंकड़ें दिनांक 19 नवंबर 2020, सुबह 8:00 बजे