कोरोनावायरस: गंभीर/नाजुक मामलों में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत

दुनियाभर में गंभीर रूप से संक्रमित कोरोना मरीजों में करीब 17 प्रतिशत भारत में हैं
फोटो: विकास चौधरी
फोटो: विकास चौधरी
Published on

भारत कोरोनावायरस के गंभीर/नाजुक मरीजों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है। वर्डोमीटर के 26 मई के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में 17,114 कोरोना संक्रमित गंभीर/नाजुक स्थिति में है। भारत में ऐसे मरीजों के संख्या 8,944 हो गई है। दुनियाभर में गंभीर रूप से संक्रमित कोरोना मरीजों में करीब 17 प्रतिशत भारत में हैं। तीसरे स्थान पर ब्राजील है, जहां 8,318 कोरोना संक्रमित नाजुक स्थिति में हैं। दुनियाभर में कोरोनावायरस से कुल 53,166 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।  

अप्रैल में कोरोनावायरस का गढ़ रहे स्पेन, यूके, इटली, फ्रांस और जर्मनी में गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है। स्पेन में 854, यूके में 1,559, इटली में 541, फ्रांस में 1,609 और जर्मनी में 873 मरीजों की हालत नाजुक है। लगता है कि इन यूरोपीय देशों में बुरा वक्त गुजर गया है।  

सक्रिय मामलों में पांचवे नंबर पर भारत

भारत में इस समय कोरोनावायरस के 80,578 सक्रिय मामले हैं। सक्रिय मामलों में भारत विश्व में पांचवे नंबर पर है। अमेरिका 11,41,751 सक्रिय मामलों के साथ पहले नंबर पर है, रूस 2,27,406 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर, ब्राजील 1,99,314 मामलों के साथ तीसरे और फ्रांस 89,311 मामलों के साथ चौथे नंबर पर है। कुल मामलों में भारत पहले ही ईरान को पीछे छोड़कर 10वें नंबर पर आ चुका है। अगर कोरोना के मामले इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो भारत टर्की, जर्मनी और फ्रांस को भी पीछे छोड़ देगा।

10 लाख की आबादी पर केवल 2,268 टेस्ट

भारत ने कोरोनावायरस के टेस्ट पिछले कुछ दिनों में बढ़ाए हैं लेकिन अब भी दस लाख की आबादी पर केवल 2,268 टेस्ट ही हो रहे हैं। वर्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका में प्रति दस लाख की आबादी पर 45,910 टेस्ट, रूस में 62,775 टेस्ट, स्पेन में 76,071 टेस्ट, यूके में 52,065 टेस्ट, इटली में 57,586 टेस्ट, फ्रांस में 21,217 टेस्ट, जर्मनी में 42,922 टेस्ट हो रहे हैं। भारत में अब तक 31,26,119 लाख लोगों का टेस्ट हुआ है।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in