कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 58,097 नए मरीजों की पहचान, ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 2,135 पहुंची

पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 की वजह से 534 लोगों की मौत के मामले रिकॉर्ड किए गए हैं
कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 58,097 नए मरीजों की पहचान, ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 2,135 पहुंची
Published on

5 जनवरी 2022 को सुबह आठ बजे तक देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 2,14,004 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 58,097 नए मामले सामने आए। दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.18 प्रतिशत पहुंच गई है।

वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 534 लोगों की मौत हुई। इसमें केरल द्वारा रिपोर्ट की गए पुराने मामले भी शामिल हैं, जो 423 हैं। इस तरह 4 जनवरी से लेकर 5 जनवरी के बीच 111 लोगों की मौत हुई।

देश में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 2135 पहुंच गई है। ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 653 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। जबकि इसके बाद दिल्ली में 464, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 154, तमिलनाडु में 121, तेलंगाना में 84, कर्नाटक में 77, हरियाणा में 71, ओडिशा में 37, उत्तर प्रदेश में 31, आंध्रप्रदेश में 24, पश्चिम बंगाल में 20, मध्य प्रदेश में 9, उत्तराखंड में 8, गोवा में 5, मेघालय में 5, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में तीन, पंजाब में 2 मामले सामने आए हैं।

कोविड-19 के जो मामले पिछले 24 घंटे के दौरान दर्ज किए गए, उनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 13,888, पश्चिम बंगाल में 5289, दिल्ली में 3903, गुजरात में 2023, कर्नाटक 2187, तमिलनाडु में 2048 मामले सामने आए। चुनावी राज्यों उत्तर प्रदेश में 912, पंजाब में 945, उत्तराखंड में 131, गोवा में 523 मामले सामने आए हैं। इन राज्यों में एक्टिव मामलों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में 3173, पंजाब में 2686, उत्तराखंड में 654, गोवा में 2763 मामले एक्टिव हैं।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in