राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड आंकड़ों के अनुसार गुजरात के सभी जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में है। राज्य का ऐसा कोई जिला नहीं है जो कोविड संक्रमण की चपेट में न हो। सर्वाधिक परेशानियां गांव में बनी हुई हैं जहां न स्वास्थ्य सुविधाएं हैं और न ही बुनियादी संसाधन। महामारी के वक्त यह मुसीबत और विकराल हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल के अपने जिले में स्थिति बेहद खराब है।
हाल ही में गुजरात प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने मुख्यमंत्री विजय रूपानी को पत्र लिख दावा किया है कि " राज्य के सभी 18000 गांव कोरोना से संक्रमित है। ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से ही डॉक्टर , नर्स , पैरामेडिकल स्टाफ कमी है। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की जो भर्ती होनी थी वह समय से नहीं हुई और जगह अब भी खाली है। ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए कदम नहीं उठाए गए तो परिस्थिति और गंभीर हो सकती है।"