केंद्र सरकार लगातार टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट यानी जांच, पीछा और उपचार पर राज्यों को जोर देने के लिए कह रही है। यह तब और मानीखेज है जब 23 अप्रैल को नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने अपने प्रजेंटेशन में कहा है कि उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण की कड़ी को यदि तोड़ना है तो उसे कांटेक्ट ट्रेसिंग पर तत्काल जोर देना होगा। उत्तर प्रदेश में कोविड मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की स्थिति बहुत खराब है।