कोरोनावायरस से भारत में पहली मौत

डब्ल्यूएचओ ने कोरोनावायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया, भारत ने विदेशियों के वीजा पर पाबंदी लगाई
कोरोनावायरस से भारत में पहली मौत
Published on

12 मार्च, 2020 की शाम को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामलु ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कलबुर्गी जिले के 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत का कारण कोरोना वायरस पाया गया है। इस व्यक्ति को पहले कोरोना वायरस का संदिग्ध बताया गया था, लेकिन अब कर्नाटक सरकार ने कहा है कि टेस्ट के बाद व्यक्ति को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया। 

उधर, देश में नोबल कोरोनवायरस (कोविद-19) के 77 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 11-12 मार्च की रात में कोरोनावायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया। डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा कि कुछ देश कोरोनावायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 12 मार्च, 2020 को लोकसभा में कहा कि नोबल कोरोनवायरस (सीओवीआईडी ​​-19) का प्रकोप "चिंता का विषय बन गया है।" 

भारत में 12 मार्च 2020 के सुबह 11 बजे तक जम्मू कश्मीर में एक, लद्दाख में तीन, पंजाब में एक, उत्तर प्रदेश में 11, दिल्ली में छह, राजस्थान में तीन, महाराष्ट्र में 11, कर्नाटक में चार, केरल में 17, तमिलनाडु में एक, तेलंगाना में एक, हरियाणा में 14 मरीजों की पहचान हुई है।

वीजा निलंबित

11 मार्च को केंद्र सरकार ने प्रकोप के कारण दुनिया भर के विदेशी नागरिकों के लिए वीजा निलंबित कर दिया था। यह फैसला 13 मार्च को लागू होगा। कठोर कदम उठाने वाला 120 देशों में भारत पहला है। देश ने पहले उन यात्रियों के वीजा को निलंबित कर दिया था जो कोविद-19 से प्रभावित देशों से आ रहे थे। 

अमेरिका ने यूरोप से उड़ानें प्रतिबंधित की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक राष्ट्रव्यापी संबोधन में यूनाइटेड किंगडम को छोड़कर यूरोप से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को स्थगित करने की घोषणा की।

4500 से अधिक मौतें

122 देशों में फैले  कोरोनावायरस के 124,968 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 4,585 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in