उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक अजीब घटना सामने आई है। यहां एक गांव में करीब 52 चमगादड़ मृत पाए गए। फिलहाल इनकी मौत की वजह जानने के लिए तीन सैंपल बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) भेजे गए हैं। आईवीआरआई के डायरेक्टर डॉ. राज कुमार सिंह कहते हैं, ''मैंने इससे पहले ऐसी घटना नहीं देखी है।''
यह मामला गोरखपुर के बेलघाट गांव का है। गांव के ही रहने वाले शिवपाल सिंह (38) बताते हैं, ''मंगलवार की सुबह ध्रुव नारायण शाही के बाग में बड़ी संख्या में चमगादड़ जमीन पर गिरे हुए थे। कुछ पेड़ से लटके थे, लेकिन वो भी मर चुके थे। यह बात इलाके में फैल गई और इसके बाद अधिकारी आए और चमगादड़ को जार में भरकर ले गए।''
इस मामले पर गोरखपुर के बेलघाट के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आर.के. दर्शन कहते हैं, ''मैं मौके पर गया था। वहां चार आम के पेड़ हैं और आस पास कोई आबादी नहीं है। शायद इससे पहले चमगादड़ कहीं और रहते होंगे और हाल ही में यहां आए होंगे। मेरी समझ से गर्मी इतनी ज्यादा है तो चमगादड़ लूह औॅर गर्मी से भी मर सकते हैं। हालांकि, जब तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने न आ जाए कुछ भी कहा नहीं जा सकता। मैंने तीन सैंपल बरेली भेज दिया है, देखते हैं क्या रिपोर्ट आती है।''