पेट्रोलियम उत्पादों पर एक रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाएगा
इलेक्ट्रिक वाहनों के कुछ पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी में छूट
जनधन बैंक खाताधारक महिलाओं को 5 हजार रुपये तक ओवर ड्राफ्ट की अनुमति
सस्ते घर खरीदने के लिए होम लोन पर साढ़े तीन लाख की सब्सिडी मिलेगी
आधार नंबर से आयकर दाखिल किया जा सकेगा
इलेक्ट्रिक वाहनों पर 5 प्रतिशत टैक्स देना होगा, यह 12 प्रतिशत था
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना से 30 लाख कामगारों को लाभ मिलेगा
इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए लोन के ब्याज पर 1.5 लाख की अतिरिक्त आयकर छूट दी जाएगी
एयर इंडिया में विनिवेश की रणनीति पर फिर विचार होगा
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया जाएगा
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से सुदृढ़ मत्स्यिकी ढांचे की स्थापना की जाएगी
प्रत्यक्ष कर संग्रह 6.38 लाख करोड़ से बढ़ कर 11.37 लाख करोड़ रुपए हो गया है
बजट घाटा पांच प्रतिशत से कम: निर्मला
20 रुपए का सिक्का भी लाएगी सरकार
स्वच्छ भारत के तहत 9.6 करोड़ शौचालयों का निर्माण और 5.6 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हुए
2019-20 के लिए विनिवेश का लक्ष्य एक लाख पांच हजार करोड़ रुपए
हाउसिंग फाइनेंस का रेग्युलेटर अब आरबीआई होगा, पहले नेशनल हाउसिंग बैंक था
बुनियादी ढांचे पर अगले पांच साल में 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा
पिछले एक साल में एनपीए एक लाख करोड़ रुपए कम हुआ, चार साल में 4 लाख करोड़ रुपए की रिकॉर्ड रिकवरी हुई
उज्ज्वला योजना से हर साल 18341 करोड़ रुपए की बचत
एफपीआई निवेश की सीमा 24 प्रतिशत से बढ़ाकर क्षेत्रीय विदेशी निवेश सीमा तक करने का प्रस्ताव
2019-20 में चार नई एबेंसी बनेंगी
भारतीय पासपोर्ट धारक एनआई को आधार के लिए 180 दिनों का इंतजार नहीं करना होगा
नारी तू नारायणी योजना लॉन्च होगी, जिसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जो महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सुझाव रखेगी
अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय रिसर्च फाउंडेशन का प्रस्ताव
स्वयं सहायता समूह में शामिल हर महिला मुद्रा स्कीम के तहत 1 लाख रुपए का लोन ले सकती है
2024 तक 256 जिलों में जल प्रबंधन का सुधार होगा
2022 तक डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पार्ट योजना पूरी होगी: वित्त मंत्री
रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए बड़े पैमाने पर कार्यक्रम
35 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे जा चुके हैं, इससे 18341 करोड़ रुपए सालाना की बचत की गई : निर्मला
स्टैंड अप योजना ने सम्मान भरी जिंदगी दी, 2 साल में 300 उद्यमी बनकर उभरे
सीवर सफाई में रोबोट का इस्तेमाल लिया जाएगा
तमाम श्रम कानूनों को चार कोड में समाहित करने की योजना
स्टार्ट अप्स के लिए नया दूरदर्शन चैनल
भारत एक बड़ी अतंरिक्ष शक्ति के रूप में उभरा है, अब समय आ गया है जब हम अपनी इस क्षमता का व्यापारिक रूप से उपयोग करें
उड्डयन, मीडिया, एनिमेशन एवीजीसी और बीमा जैसे क्षेत्रों में आगामी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का निर्णय सभी हितधारकों के साथ विचार-विमर्श और गहन चिंतन के बाद लिया जाएगा
सरकार 'गांव, गरीब और किसानों' को अपनी प्रत्येक योजनाओं में अहम स्थान देती है
एनआरआई को फॉरेट पोर्टफोलिया इन्वेस्टमेंट से जोड़ा जाएगा
विदेशी छात्रों को भारत लाने पर ध्यान
कैंपा और जल शक्ति अभियान के लिए अतिरिक्त फंड
यात्री ट्रेनों के लिए कुछ डेडिकेटेट फ्रेट कॉरिडोर खोले जाएंगे
राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का 2 अक्टूबर को उद्घाटन किया जाएगा। यह देश के खुले में शौच से मुक्त होने के उपलक्ष्य में होगा
रेलवे को सबअर्बन में निवेश के लिए प्रेरित किया जाएगा
81 लाख घर मंजूर हुए, 47 लाख में काम शुरू, 24 लाख लाभार्थियों को दिए गए
95 प्रतिशत शहर खुले में शौच से मुक्त
वर्षा जल संरक्षण के लिए स्थानीय स्तर पर बुनियादी ढांचा विकसित होगा
दलहन में डेढ़ साल में बड़ी तरक्की की है अब तिलहन में ऐसा ही किया जाएगा
निजी उद्यम को कृषि व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा
2024 तक हर ग्रामीण घर में जल पहुंचाया जाएगा
किसानों से उपज की खरीद के लिए 10 हजार संगठन बनेंगे
वित्त मंत्री ने जीरो बजटिंग खेती पर बात की
तिलहन का उत्पादन बढ़ाने पर जोर
80250 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण की शुरुआत की जाएगी: निर्मला
गैस और पानी के लिए भी एक राष्ट्रीय ग्रिड बनेगा
हर ग्रामीण के घर तक बिजली पहुंचाएंगे, लेकिन उनको घरों को छोड़कर, जो कनेक्शन नहीं चाहते हैं
1.95 करोड़ घर प्रस्तावित
रेलवे में सुधार के लिए पीपीपी मॉडल पर काम होगा
3 करोड़ छोटे व्यापारियों के लिए पेंशन की पैरवी
रेलवे में सुधार के लिए 2030 तक 50 लाख करोड़ रुपए की जरूरत
सिंगल ब्रांड रिटेल के लिए आसान होंगे नियम
स्वस्थ समाज की परिकल्पना के तहत आयुष्मान भारत, सुपोषित महिलाएं और बच्चे और नागरिकों की सुरक्षा को अहम स्थान दिया गया
विपरीत वैश्विक परिस्थितियों के बीच एफडीआई का प्रवाह स्वस्थ
वित्त मंत्री ने एमएसएमई के लिए जल्दी लोन की वकालत की
सरकार ने जनभागीदारी, न्यूनतम सरकार अधिकतम अभिशासन के साथ टीम इंडिया के तौर पर कार्य किया
उज्जवला डिस्कॉम योजना में सुधार किया जाएगा
सार्वजनिक आवास निजी लोगों की मदद से उपलब्ध कराए जाएंगे
मेक इन इंडिया के तहत एमएसएमई, स्टार्ट अप और रक्षा विनिर्माण पर जोर दिया गया
खाद्यानों, दलहनों, तिलहनों, फलों और सब्जियों की स्व-पर्याप्तता और निर्यात पर विशेष रूप से जोर दिया गया
छोटे कारोबारियों को बिना गारंटी लोन देने के लिए 350 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है
वाटर ग्रिड का प्रस्ताव रखा वित्त मंत्री ने
फेम 2 योजना के लिए 10 करोड़, मुख्य ध्यान विद्युत वाहनों के चार्जिंग सुविधाओं पर
सरकारों द्वारा भारतमाला के दूसरे चरण को गति दी जाएगी
सागरमाला उच्च प्राथमिकता, इस बार गरीबों के दृष्टिकोण से
सिंचाई से हवाई जहाज के निर्माण तक की आधारभूत संरचनाओं पर ध्यान
हमारा उद्देश्य मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक बनाना है: वित्त मंत्री
हमने केंद्र राज्य गतिशीलता, सहकारी संघवाद, जीएसटी परिषद, राजकोषीय अनुशासन को प्रतिबद्धता प्रदान की है
2014-19 में खाद्य सुरक्षा पर प्रतिवर्ष औसत से दोगुना खर्च किया गया
जीएसटी ने आर्थिक अनुशासन बढ़ाया
शौचालयों के निर्माण ने महिलाओं को सम्मान की जिंदगी देने में मदद की
जल, जल प्रबंधन, नदी, नीली अर्थव्यवस्था हमारी प्राथमिकता: वित्त मंत्री
इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था 3 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी
5 साल में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की क्षमता
यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओर भी चिराग जलता है: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बजट को मंजूरी दी
इस बार बजट ब्रीफकेस में नहीं, लाल रंग के मखमली कपड़े में लिपटा है