खाद्य अपशिष्ट सूचकांक रिपोर्ट
मार्च 2021 में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा जारी "खाद्य अपव्यय सूचकांक रिपोर्ट 2021" शीर्षक वाली रिपोर्ट के मुताबिक भारत में घरेलू खाद्य अपशिष्ट का लगभग 50 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष है, जो कई विकसित देशों की तुलना में कम है। यह आज उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लोकसभा में बताया।
उन्होंने कहा सरकार ने समय-समय पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से लोगों को भोजन की बर्बादी के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार अभियान चलाए हैं। चौबे ने कहा कि इसके अलावा, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्र सरकार ने स्कूल के पाठ्यक्रम में भोजन की बर्बादी की रोकथाम पर एक अध्याय शामिल करने की सलाह दी है ताकि युवा छात्रों में जागरूकता पैदा की जा सके और उन्हें इस विषय पर संवेदनशील बनाया जा सके।
कम कार्बन वाली ईंटें
निर्माण उद्योग हर साल 7-10 करोड़ टन निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट (सी एंड डी) का उत्पादन करता है। स्वच्छ ऊर्जा अनुसंधान पहल के माध्यम से विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने निर्माण और विध्वंस (सी एंड डी) कचरे का उपयोग करके "ऊर्जा कुशल दीवार सामग्री और कम कार्बन वाली ईंटों का उत्पादन करने के लिए एक तकनीक विकसित करने, शोध और विकास (आर एंड डी) के लिए एक परियोजना की मदद की है। इन्हें कम कार्बन वाली ईंटें कहा जाता है, इन ईंटों को बनाने ले लिए बहुत अधिक तापमान की आवश्यकता नहीं होती है। इनमें पोर्टलैंड सीमेंट जैसी अधिक ऊर्जा सामग्री के उपयोग से बचा जा सकता है, यह आज विज्ञान और प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में बताया।
खनन में पर्यावरणीय मुद्दे
आज खनन, कोयला और संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने लोकसभा में बताया कि कानूनी ढांचे, संसाधनों के अति प्रयोग और पर्यावरणीय मुद्दों जैसे विभिन्न कारणों से देश में खनन के भविष्य में कोई अनिश्चितता नहीं है।
जोशी ने कहा कि खान मंत्रालय ने 28.03.2021 से एमएमडीआर अधिनियम, 1957 में संशोधन किया है। एमएमडीआर संशोधन अधिनियम, 2021 के उद्देश्य अन्य बातों के साथ-साथ खनिज उत्पादन में वृद्धि और खानों का समयबद्ध संचालन, खनन क्षेत्र में रोजगार और निवेश में वृद्धि, पट्टेदार के परिवर्तन के बाद खनन कार्यों में निरंतरता बनाए रखना और खनिज संसाधनों की खोज और नीलामी की गति में वृद्धि करना है।
कोविड वारियर कोर्स
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय प्रशिक्षित, कुशल कोविड योद्धाओं का एक पूल बनाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के तहत एक विशेष स्वास्थ्य कार्यक्रम, 'कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स प्रोग्राम फॉर कोविड वारियर्स लागू कर रहा है। सीडब्ल्यू के लिए सीसीसीपी के तहत छह कस्टमाइज्ड हेल्थकेयर जॉब भूमिकाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दो घटक हैं। फ्रेश स्किलिंग (अल्पकालिक प्रशिक्षण) के बाद 3 महीने का ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण और प्रशिक्षित उम्मीदवारों का अपस्किलिंग (7 दिनों के लिए)। सीडब्ल्यू के लिए सीसीसीपी के नए कौशल घटक के तहत, 3 महीने के लिए ओजेटी को प्लेसमेंट माना जाता है। यह आज कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राज्यसभा में बताया।
जिला कौशल समितियों (डीएससी) से प्राप्त मांग के आधार पर, 28.02.2022 तक, सीडब्ल्यू के लिए सीसीसीपी के तहत कक्षा प्रशिक्षण के लिए 1,88,497 उम्मीदवारों को नामांकित, साइन अप किया गया है। इसमें से 1,59,658 उम्मीदवारों ने कक्षा प्रशिक्षण (1,49,750 - ओजेटी लिंक्ड फ्रेश स्किलिंग और 9,908-अपस्किलिंग) पूरा कर लिया है। चंद्रशेखर ने कहा कि कुल 1,49,750 ओजेटी लिंक्ड फ्रेश स्किलिंग में से 1,18,386 उम्मीदवारों को ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग (ओजेटी) के लिए नामांकित किया गया है।
जेंडर बजटिंग सिस्टम
सरकार ने नीति निर्माण के सभी चरणों में जेंडर परिप्रेक्ष्य को शामिल करने की रणनीति के रूप में जेंडर बजटिंग को अपनाया है। सरकार केंद्रीय बजट के साथ-साथ सालाना एक जेंडर बजट स्टेटमेंट (स्टेटमेंट 13) प्रकाशित करती है। जेंडर बजट विवरण मंत्रालयों, विभागों के लिए लैंगिक दृष्टिकोण से उनके कार्यक्रमों की समीक्षा करने और महिलाओं और लड़कियों के लिए आवंटन पर जानकारी प्रस्तुत करने के लिए एक रिपोर्टिंग तंत्र है। इस बात की जानकारी आज महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने राज्यसभा में दी।
ईरानी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में, 43 मंत्रालयों, विभागों और केंद्र शासित प्रदेशों ने जेंडर बजट स्टेटमेंट में 1.53 लाख करोड़ रुपये की राशि दर्ज की है, जो 2020-21 (बजट अनुमान) से 7 फीसदी अधिक है।
पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) के लिए बजट का प्रारूप
वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पंचायती राज मंत्रालय के लिए कुल बजटीय व्यय 868.57 करोड़ रुपये है। जिसमें से 678.20 करोड़ रुपये पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) को विभिन्न प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभों जैसे राष्ट्रीय के तहत पीआरआई को मजबूत करने के लिए निर्धारित किए गए हैं। ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना, पंचायत प्रोत्साहन (आईओपी) योजना के तहत अच्छा प्रदर्शन करने वाले पीआरआई को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करना और पारदर्शी, जवाबदेह और कुशल स्थानीय सरकार प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए पंचायतों का डिजिटलीकरण करना इसमें शामिल है, यह आज पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने राज्यसभा में बताया।
कारों के लिए स्टार रेटिंग सिस्टम
वर्तमान में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय एक योजना तैयार करने के लिए हितधारकों के परामर्श से एक प्रस्ताव पर काम कर रहा है, जो भारत में न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (बीएनसीएपी) के तहत कार की स्टार रेटिंग का परीक्षण और मूल्यांकन करेगा। यह कार्यक्रम निर्माताओं को सुरक्षा परीक्षण मूल्यांकन कार्यक्रम में स्वेच्छा से भाग लेने और विभिन्न पहचाने गए मापदंडों के संबंध में नए कार मॉडल में उच्च सुरक्षा स्तरों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इस बात की जानकारी आज सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने राज्यसभा में दी।
महिलाओं के लिए नौकरी की संभावना
महिलाओं के रोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए, श्रम संहिताओं में कई सक्षम प्रावधान शामिल किए गए हैं। महिला कामगारों के लिए अनुकूल कार्य करने के वातावरण बनाने के लिए वेतन संहिता, 2019, औद्योगिक संबंध संहिता, 2020, व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और काम करने की स्थिति संहिता, 2020 और सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 के तहत स्टैंड अप इंडिया योजना महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देती है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 (मनरेगा) के तहत उत्पन्न नौकरियों का कम से कम एक तिहाई हिस्सा महिलाओं को दिया जाना चाहिए। यह आज महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने राज्यसभा में बताया।
ईरानी ने कहा कि 08.04.2015 को शुरू की गई प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत, 25.02.2022 तक, 33.85 करोड़ रुपये से अधिक ऋण दिए गए हैं, जिनमें से 23.02 करोड़ ऋण (68 फीसदी) महिला श्रेणी के उद्यमियों को दिए गए हैं।