चितापुर जैसे गांवों ने ही बस्तर जिले को इमली के वैश्विक व्यापार का मुख्य केंद्र बना दिया है। इसका जिला मुख्यालय जगदलपुर, एशिया का सबसे बड़ा इमली का बाजार है, जहां से वन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सालाना पांच सौ करोड़ का कारोबार होता है। यहां से 54 देशों को इमली भेजी जाती है। आदिवासी समुदायों के साथ काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता राजू राना के मुताबिक, ‘ बस्तर क्षेत्र में वनोत्पाद, आय के सबसे बड़े स्रोत हैं। खासतौर से इमली, जिससे गरीब की अच्छी आमदनी हो जाती है।’