केंद्र प्रायोजित योजनाओं को सबसे ज्यादा जिस मंत्रालय में संशोधित किया जा रहा है, उसका नाम है - कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय। इसमें बीस केंद्र प्रायोजित योजनाओं को तीन योजनाओं में युक्तिसंगत बनाया गया है। नई योजनाओं के नाम हैं - कृषिउन्नति योजना, कृषि सहकारिता पर एकीकृत योजना और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना।