दावोस में सम्पन्न वर्ल्ड इकॉनामिक फोरम की वार्षिक बैठक अरबपतियों पर केंद्रित रही। दुनिया के अरबपति वैश्विक जीडीपी के लगभग 14 फीसदी हिस्से पर नियंत्रण रखते हैं और इतनी तेजी से संपत्ति बनाते रहे हैं, जितनी तेजी से कोई नाभिकीय रिएक्टर काम करता है। इसलिए उनका सालाना जलसा, जैसा कि वे मानते हैं - सारी दुनिया के लिए एक खास अवसर है।