ग्लोबल यूनियन फेडरेशन समेत दुनिया के 400 नागरिक समितियों ने 29 अप्रैल 2020 को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) को खुला खत लिखकर अपील की है कि संगठन को नोवेल कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस दौरान किसी भी तरह के व्यापारिक मध्यस्थता, अनुबंधो और निवेश समझौतों को रोककर अपना पूरा ध्यान महामारी से लोगों की जिंदगियों को बचाने की तरफ लगाना चाहिए। साथ ही एकतरफा प्रतिबंध जो देशों को आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्राप्त करने से रोकते हैं, उन्हें समाप्त किया जाना चाहिए।