जमींदोज होता जोशीमठ: एसएआर तकनीक से आकलन से सामने आई भयावह तस्वीर
कैसे बनाया गया मानचित्र
जोशीमठ में भूधंसाव का आकलन स्माल बेसलाइन सबसेट (एसबीएएस) एसएआर तकनीक का इस्तेमाल करके किया गया। यह तकनीक सिंथेटिक एपर्चर रडार (एसएआर) की मदद से पूरी सटीकता के साथ जमीन के विस्थापन की निगरानी करती है। इस विश्लेषण में दो अलग-अलग अवधियों दिसंबर 2022 से दिसंबर 2023 और दिसंबर 2023 से दिसंबर 2024 को शामिल किया गया है। परिणाम बताते हैं कि 2022 से 2023 के दौरान लैंड डिसप्लेसमेंट -20.7 सेमी से +17.4 सेमी के बीच था, जबकि 2023 से 2024 में यह -24.5 सेमी से +22.9 सेमी तक दर्ज किया गया। दृश्यों की व्याख्या को बेहतर बनाने के लिए पूरी घाटी के डिसप्लेसमेंट डेटा को एकत्रित कर अनुमानित कुल भूमि धंसाव का आकलन किया गया है। इस अध्ययन के लिए विभिन्न स्रोतों के डेटा का उपयोग किया गया है, जिनमें कोपरनिकस सेंटिनल-1, गूगल बिल्डिंग फुटप्रिंट, ओपनस्ट्रीटमैप, एसआरटीएम और 13 मई 2024 को नेचर प्रकाशित में शोध पत्र “एनालाइजिंग जोशीमठ सिंकिंग, कॉज, कान्सक्वेन्स एंड फ्यूचर प्रोस्पेक्टस विद रिमोट सेंसिंग टेक्नीक्स” शामिल हैं