अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस: दुनिया भर में 24 करोड़ से अधिक बच्चे और किशोर स्कूल से वंचित

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक दुनिया भर में 61.7 करोड़ बच्चे और किशोर न बुनियादी गणित कर सकते हैं न ही पढ़ सकते हैं
फोटो साभार : विकिमीडिया कॉमन्स, अब्दुल्लाह अल हसन (मसूम)
फोटो साभार : विकिमीडिया कॉमन्स, अब्दुल्लाह अल हसन (मसूम)
Published on

शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिन शिक्षा को व्यापक दृष्टिकोण से देखने का है। शिक्षा की गुणवत्ता दुनिया भर के बच्चों के लिए अलग-अलग है, लाखों अभी भी इस बुनियादी मानव अधिकार से वंचित हैं।

यह दिन बेहतर शिक्षा सुधारों के लिए अभियान चलाने और सभी के लिए शिक्षा तक पहुंच में सुधार के लिए बनाया गया है। यह जश्न मनाने और शिक्षा तक पहुंच की वकालत करने का दिन है। हर किसी को शिक्षा हासिल करने में मदद करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक छात्रवृत्ति है।

शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीय दिवस का इतिहास

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शांति और विकास के लिए शिक्षा की भूमिका के उपलक्ष्य में 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में घोषित किया, ताकि शिक्षा का जश्न मनाया जा सके और विकास और शांति के लिए सीखने के महत्व पर विचार किया जा सके।

शिक्षा प्रदान करना संस्थानों तक ही सीमित नहीं है, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना हममें से प्रत्येक का कर्तव्य है। हममें से अधिकांश लोग जिसे हल्के में लेते हैं, शिक्षा तक पहुंच की अनुमति देना कई लोगों को गरीबी से बाहर निकाल सकता है और एक आशाजनक भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।

दुनिया भर में अभी भी कई करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं। सीमांत समुदायों, अधिक असमानता वाले क्षेत्रों में रहने वाले और अविकसित देशों की स्थिति और भी खराब है। कड़वी सच्चाई यह है कि आज दुनिया भर में ऐसे अनगिनत समाज हैं जहां शिक्षा को अनावश्यक बताकर खारिज कर दिया जाता है।

शिक्षा बच्चों को गरीबी से बाहर निकालने की सीढ़ी और एक आशाजनक भविष्य का मार्ग प्रदान करती है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक दुनिया भर में लगभग 24. 4 करोड़ बच्चे और किशोर स्कूल नहीं जाते हैं।61.7 करोड़ बच्चे और किशोर न बुनियादी गणित कर सकते हैं न ही पढ़ सकते हैं।

शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्रवाई का आह्वान है - लोगों, सिविल सोसाइटी और नीति निर्माताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने के लिए कि बच्चों को प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा दी जाए, साथ ही शिक्षा में युवाओं की व्यस्तता में सुधार किया जाए। सीखने के कार्यक्रमों को विभिन्न जनसांख्यिकी की जरूरतों के लिए डिजाइन किया जाना चाहिए, जो एक मुख्य लक्ष्य में परिवर्तित हो। बच्चों को रोजगार और बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक शिक्षा अहम है।

सतत विकास लक्ष्य 4, विशेष रूप से, 2030 तक "समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करने और सभी के लिए आजीवन सीखने के अवसरों को बढ़ावा देने" का लक्ष्य रखा है।

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2023 की थीम या विषय

पांचवां अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 24 जनवरी 2023 को "लोगों में निवेश, शिक्षा को प्राथमिकता देना" विषय के तहत मनाया जाएगा।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in