आईपीसीसी रिपोर्ट की दस मुख्य बातें

रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व में हुए कई परिवर्तन आगामी एक हजार वर्ष तक बने रहेंगे
आईपीसीसी रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 1,000 वर्षों तक बर्फ का पिघलना जारी रहेगा। Photo: wikimedia commons
आईपीसीसी रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 1,000 वर्षों तक बर्फ का पिघलना जारी रहेगा। Photo: wikimedia commons
Published on

सोमवार, 9 अगस्त को जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल यानी इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (आईपीसीसी) ने जलवायु परिवर्तन पर अपनी रिपोर्ट जारी की, जिसे आईपीसीसी वर्किंग ग्रुप। रिपोर्ट ऑन द फिजिकल साइंस बेसिस नाम दिया गया है।

आइए जानते हैं, 1400 से अधिक वैज्ञानिक अध्ययनों के आधार पर तैयार इस रिपोर्ट की दस प्रमुख बातें-

1. अगले 20 बरस में वैश्विक तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस की सीमा को पार कर जाएगा। पिछला दशक बीते 1.25 लाख वर्षों के मुकाबले काफी गर्म था, जो 1850 से लेकर  1900 के बीच के मुकाबले 2011 से 2020 के दौरान 1.09 डिग्री तापमान अधिक दर्ज किया गया। 

2. यदि वर्तमान की तरह ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन जारी रहा तो 21 वीं सदी के मध्य में ही वैश्विक तापमान 2 डिग्री सेल्सियस सीमा को पार कर जाएगा

3. तापमान में प्रत्येक 1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि भारी से भारी बारिश की घटनाओं की तीव्रता को 7 फीसदी बढ़ा देगी

4. कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता (कान्सन्ट्रेशन) 20 लाख वर्षों में सबसे अधिक है

5. समुद्री जलस्तर में वृद्धि 3,000 वर्षों में सबसे तेज है

6. आर्कटिक समुद्री बर्फ 1,000 वर्षों में सबसे कम है

7. कुछ बदलावों को हम और भी पलट सकते हैं, कम से कम आने वाले हजारों वर्षों तक

8. अगर हम अपने ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को नियंत्रित कर भी दें, तब भी अगले 1,000 वर्षों तक बर्फ का पिघलना जारी रहेगा

9. महासागरों का गर्म होना जारी रहेगा, यह 1970 के दशक से 2 से 8 गुना बढ़ गया है

10. समुद्र के स्तर में वृद्धि सैकड़ों वर्षों तक जारी रहेगी

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in