कम समय तक जीवित रहने वाले प्रदूषक के तौर पर मीथेन, हाल के समय में ऐसी गैस के तौर पर उभरी है, जिसका उत्सर्जन कम करके धरती को पूर्व-औद्योगिक काल के स्तर से ज्यादा गर्म होने से रोका जा सके। गौरतलब है कि कुछ साल पहले तक वैश्विक जलवायु वार्ताओं में सारा जोर कॉर्बन का उत्सर्जन कम पर रहता था और मीथेन को महत्व नहीं दिया जाता था।