पेरिस ओलंपिक खेलों के दौरान हीटवेव की आशंका

पेरिस में जुलाई से सितंबर तक तापमान “थोड़ा अधिक होने की संभावना” है। 2023 की गर्मियों ने फ्रांस में रिकॉर्ड तोड़ दिया था और यह देश में हुई अब तक की सबसे गर्म गर्मियों में से एक मानी गई। इसमें अगस्त 2023 के अंत में एक अभूतपूर्व हीटवेव भी थी, जो देश में कम से कम 1945 के बाद से नहीं देखी गई
ओलपिंक खेलों की शुरुआत हो चुकी है।
ओलपिंक खेलों की शुरुआत हो चुकी है। Credit: Flickr/MILOS BICANSKI
Published on

पेरिस ओलंपिक पर मौसम मेहरबान नहीं रहने वाला, क्योंकि स्थानीय मौसम विभाग ने हीटवेब की अशंका जताई है। इसलिए पेरिस ओलंपिक आयोजकों ने खेलों के दौरान हीटवेव यानी लू जैसे जोखिमों से बचने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी को अंजाम दिया है।

फ्रांस के एक अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार यह तैयारी अकेले खिलाड़ियों के लिए ही नहीं पेरिस पहुंचने वाले लगभग 15 मिलियन दर्शकों के लिए भी रहेगी। इसके लिए पेरिस के तमाम स्टेडियम में स्वास्थ्य कर्मी खिलाड़ियों व दर्शकों को हीटवेव से बचने के लिए अपने साथ स्वास्थ्य किट के साथ-साथ अपडेटेड मौसम संबंधी जानकारी के साथ मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा पेरिस 2024 ओलंपिक आयोजकों ने हीटवेव जोखिमों के लिए कई और भी पूरक तैयारियां की हैं। आयोजक यह जानते हैं कि आम जनता और खिलाड़ियों दोनों के लिए अत्यधिक गर्मी के कारण गंभीर स्वास्थ्य परिणाम हो सकते हैं, इसके लिए आयोजकों ने इन जोखिमों को कम करने के लिए स्वास्थ्य उपकरणों से लैस कर्मिंयों से लेकर शेड्यूलिंग तक कई प्रकार के उपायों पर विचार विमर्श कर इसे अंतिम रूप दिया है। 

ध्यान रहे कि 2021 टोक्यो ओलंपिक ने इस प्रकार की परिस्थिति के लिए एक दर्दनाक यादें छोड़ीं थीं।  तब हीटस्ट्रोक, शरीर में ऐंठन और पाचन संबंधी समस्याओं से उस ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जूझना पड़ा था।

यहां तक कि उस खेल आयोजन ने सबसे अच्छे प्रशिक्षित एथलीटों पर भी हीटवेव के हानिकारक परिणामों को दिखाया गया था। ऐसे में पेरिस 2024 आयोजन समिति इस गर्मी में टोक्यों के परिदृश्य को न दोहराने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्प है, क्योंकि बुधवार 24 जुलाई 2024 को फ्रांस की राजधानी में पेरिस में आयोजित पहले फुटबॉल मैच और बाद में रग्बी मैच के साथ ही ओलंपिक खेल शुरू हो चुके हैं।

ऐसे में इन खेलों के आयोजन में एथलीटों और जनता के लिए अत्यधिक गर्मी से उत्पन्न होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों को बहुत अधिक गंभीरता से लिया गया है। विशेषकर यह जानकर कि 2023 की गर्मियों ने फ्रांस में रिकॉर्ड तोड़ दिया था। और यह देश में हुई अब तक की सबसे गर्म गर्मियों में से एक मानी गई थी। और इसमें अगस्त 2023 के अंत में एक अभूतपूर्व हीटवेव भी थी, जो देश में कम से कम 1945 के बाद से नहीं देखी गई थी। 

पेरिस से प्रकाशित होने वाले ले मॉड अखबार के अनुसार अप्रैल 2023 में प्रकाशित एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन से पता चला है कि पेरिस सभी आयु समूहों में सबसे अधिक गर्मी से संबंधित जोखिमों वाला यूरोपीय शहर है।

विशेषकर 85 से अधिक उम्र के लोगों के लिए। फ्रांस के जनरल डायरेक्टोरेट फॉर हेल्थ विभाग के स्वास्थ्य संकट केंद्र की प्रमुख मैरी बेविल ने अपनी टीम द्वारा बनाए गए जोखिम कार्यक्रम पर जोर देते हुए कहा, “हीटवेव का जोखिम सबसे अधिक संभावित माना जाता है।”

उनका कहना था कि इसे संक्रामक रोगों या आतंकवादी हमले के जोखिमों से भी ऊपर इसे प्राथमिकता दी गई है। भले ही उद्घाटन समारोह से कुछ दिन पहले मौसम पूर्वानुमान खेलों की शुरुआत में हीटवेव के खतरे को खारिज कर दे, लेकिन फिर भी मौसमीय मॉडल पूरे आयोजन के लिए मौसम की भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं।

देश भर में लगभग 15 मिलियन दर्शकों के आने की उम्मीद है। ऐसे में अधिकारियों को, क्षेत्रीय स्वास्थ्य एजेंसियों को, सैंटे पब्लिक फ्रांस और मेटेओ-फ्रांस के सहयोग से चेतावनी प्रणाली को और सुदृढ़ करने की कोशिश की जा रही है। 

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा खेलों के आयोजकों के साथ लगातार संपर्क में रहेंगी और स्वास्थ्य कर्मी मुख्य संचालन केंद्र पर प्रतिदिन विभिन्न मौसम संबंधी घटनाओं पर लगातार अपडेट और स्पष्टीकरण प्रदान करने के लिए तैनात रहेंगे। ध्यान रहे कि मौसम विभाग का अनुमान है कि पेरिस में जुलाई से सितंबर तक तापमान “थोड़ा अधिक होने की संभावना” व्यक्त की है। 

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in