एनडीसी क्या है?
सरल शब्दों में कहें तो एनडीसी या राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान, उत्सर्जन में कटौती और जलवायु प्रभावों के अडॉप्टेशन या अनुकूल के लिए एक जलवायु कार्य योजना है। पेरिस समझौते के प्रत्येक पक्ष को एक एनडीसी स्थापित करना और हर पांच साल में इसे अपडेट करना आवश्यक है।
जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के लिए पार्टियों का 26वां सम्मेलन (कॉप-26) समाप्ति की ओर है। यहां देखें 9 नवंबर, 2021 को सम्मेलन में क्या हुआ था: