प्रदूषण में फिर अव्वल आई दिल्ली, एक्यूआई पहुंचा 357

देश के चार शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से पार रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें दिल्ली के अलावा एनसीआर का गाजियाबाद भी शामिल है
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। फोटो: विकास चौधरी
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। फोटो: विकास चौधरी
Published on

कुछ दिनों की राहत के बाद राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया कि फिर से राजधानी को अव्वल घोषित कर दिया गया। 9 जनवरी 2025 को शाम 4 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी रिपोर्ट में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 357 बताया गया है। यह देश के 240 शहरों में सबसे अधिक है। 

दिल्ली के बाद दिल्ली से लगते शहर गाजियाबाद का नंबर आया। गाजियाबाद का एक्यूआई 332 रहा। देश के खूबसूरत शहरों में से एक चंडीगढ़ भी उन चार शहरों में से एक है, जिसका एक्यूआई 300 पार कर गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक चंडीगढ़ का एक्यूआई 302 रहा, जबकि मेघालय का बर्नीहाट तीसरे नंबर पर रहा। यहां का एक्यूआई 303 बताया गया है। मेघालय-असम की सीमा पर बसा बर्नीहाट में एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क के लिए मशहूर है। यहां यह उल्लेखनीय है कि 300 से अधिक एक्यूआई वाले शहरों की हवा को “सबसे खराब” माना जाता है। 

बोर्ड के इस एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 17 शहरों में से नौ शहरों की हवा “खराब” श्रेणी में दर्ज की गई। यानी इन शहरों का एक्यूआई 200 से 300 के बीच रहा। इनमें नोएडा (259), गुरुग्राम (236), फरीदाबाद (234), ग्रेटर नोएडा (270), चरखी दादरी (234), भिवाड़ी (210), हापुड़ (287), शामिल हैं।    

वहीं उत्तराखंड के देहरादून का एक्यूआई 244 बताया गया है। उत्तर भारत के अन्य शहरों में भी हालत समान है। लखनऊ (228), पटना (224), और वाराणसी (55) जैसे शहरों में अलग-अलग स्तरों पर प्रदूषण दर्ज किया गया। 

दक्षिण भारत में स्थिति थोड़ी बेहतर है। बेंगलुरु (109), चेन्नई (120), और हैदराबाद (107) में "मध्यम" एक्यूआई  दर्ज किया गया। पूर्वी शहरों जैसे कोलकाता (110) और भुवनेश्वर (154) में भी मध्यम श्रेणी का प्रदूषण रहा।

Related Stories

No stories found.
Down to Earth- Hindi
hindi.downtoearth.org.in