केंद्र सरकार के हालिया तीन कृषि बिल और बिजली बिल, 2020 के खिलाफ चल रहे विरोध आंदोलनों को नवंबर महीने में अलग-अलग तारीखों पर विरोध किए जाएंगे। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ( (एआईकेएससीसी) ने मंगलवार को कहा है कि इस आंदोलन को पंजाब-हरियाणा तक समेटने की बात कही जा रही है जबकि नए तीन कृषि बिलों के खिलाफ देशभर के किसान मुट्ठी बंद हैं। केंद्र सरकार किसानों की बात को अनुसना कर रही है। हम सरकार से बिल वापसी की मांग लगातार कर रहे हैं और यह जारी रहेगा।