हुगली के बालागढ़ ब्लॉक निवासी बिकास मौलिक ने डाउन टू अर्थ से यह बात कही। उन्होंने बताया कि इस बार स्थानीय बाजार में ही आलू-प्याज बेच दिया। एक बीघा खेत मे 50 किलो प्रति बैग वजन वाले 40 से 45 बैग आलू के मिल गए। इसी तरह से करीब 40 किलो वजन वाले 40 प्याज के बैग एक बीघा से हासिले हुए। 40 किलो वाले प्याज के प्रति बैग का थोक भाव करीब 600 रुपये प्रति बैग मिला, जबकि लॉकडाउन से पहले प्रति बैग का थोक भाव 350 रुपये से लेकर 400 रुपये का ही था। वहीं, एक किलो प्याज का स्थानीय बाजार में खुदरा भाव 40 रुपये है। जबकि उन्हें करीब 15 से 16 रुपए प्रति किलो ही मिला।