आखिर 2.5 एकड़ चना दाल की खेती से परमार को क्या मिला? वे बताते हैं कि बुआई के समय बीज महंगा होता है। नवंबर में बुआई की गई थी उस वक्त 4,000 रुपये में एक क्विंटल बीज मिला था। इस फसल के लिए करीब 8000 रुपये बिजली का बिल दिया। 3,000 रुपये की डीएपी-खाद लगाई, 1000 रुपये में कीटनाशक का छिड़काव किया। खेती की शुरुआती तैयारी और बुआई के लिए 3000 रुपये खर्च किए। वहीं, 3 हजार रुपए कटाई और थ्रेसिंग में 11 लेबर पर खर्च किया। इस तरह करीब 22 हजार रुपये 2.5 एकड़ चने की दाल को के लिए खर्च किया और बदले में उन्हें 1.5 क्विंतल चने की दाल मिली, जिसका बाजार भाव करीब 3500 रुपये क्विंतल है। यानी लागत का चौथाई भी हासिल नहीं हुआ।