अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा के बारागढ़, देवगढ़, जाजापुर झारसुगुड़ा, केंदुझार, मयूरभंज, संबलपुर, सुबरनापुर और सुंदरगढ़ जिलों में अचानक बाढ़ व जलभराव का अंदेशा है।  
मौसम

कई राज्यों में भारी बारिश के कारण जलभराव व अचानक बाढ़ का अंदेशा

आज, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और विदर्भ में 204.5 मिमी या उससे अधिक बारिश हो सकती है।

Dayanidhi

मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में विभिन्न मौसमी गतिविधियों का जिक्र किया है। जिसमें पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों पर बना डिप्रेशन, देश के कुछ हिस्सों में बना ऊपरी हवाओं का चक्रवाती प्रसार तथा जम्मू-कश्मीर व इससे सटे हिस्सों में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना पश्चिमी विक्षोभ शामिल है।

मौसमी गतिविधियों के कारण आज, 26 जुलाई, 2025 को छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश तथा कुछ हिस्सों में भीषण बारिश का अंदेशा जताया गया है। इन राज्यों के लिए विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, यहां 204.5 मिमी या उससे अधिक बारिश हो सकती है।

वहीं आज, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, तटीय कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाके, गुजरात, केरल और माहे, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने तथा गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। इन सभी राज्यों में 115.6 से 204.4 मिमी तक बरस सकते हैं बादल।

मौसम विभाग के मानें तो आज,  26 जुलाई, 2025 को बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, सौराष्ट्र और कच्छ, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बादलों के जमकर बरसने तथा वज्रपात होने के आसार हैं। इन राज्यों में 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकता है।

इन राज्यों में अचानक बाढ़ व जलभराव की चेतावनी

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा के बारागढ़, देवगढ़, जाजापुर झारसुगुड़ा, केंदुझार, मयूरभंज, संबलपुर, सुबरनापुर और सुंदरगढ़ जिलों में अचानक बाढ़ व जलभराव का अंदेशा है

इसी दौरान पश्चिम बंगाल के बांकुरा, पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया जिलों तथा झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रांची, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में भारी बारिश के चलते जलभराव व अचानक बाढ़ आने के आसार हैं।

विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, बलौदा बाजार, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर_चांपा, जशपुर, कवर्धा, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, राजनांदगांव, रायपुर, रायगढ़, सूरजपुर और सरगुजा जिलों में अचानक बाढ़ व पानी भरने की आशंका जताई गई है।

इसी दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश के अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, छतरपुर, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, निवाड़ी, पन्ना, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ और उमरिया जिलों में भारी बारिश के चलते जलभराव व अचानक बाढ़ आने का खतरा है।

मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के अशोकनगर, आगर मालवा, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, देवास, गुना, हरदा, इंदौर, कंदवा, खरगोन, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, शिवपुरी, शाजापुर, उज्जैन, विदेश और होशंगाबाद जिलों तथा विदर्भ के अमरावती, अकोला, भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, यवतमाल और वर्धा जिलों में  अचानक बाढ़ आने तथा जलभराव का अंदेशा जताया गया है।

अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ जिलों तथा कोंकण और गोवा के उत्तरी गोवा, दक्षिण गोवा, मुंबई शहर,पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, उपनगरीय मुंबई और ठाणे जिलों में भारी बारिश के कारण पानी भरने व अचानक बाढ़ आने का खतरा है

कल कहां हुई भारी बारिश?

कल, 25 जुलाई, 2025 को गुजरात, ओडिशा और पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। जबकि तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों व पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों तथा कोंकण और गोवा के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई।

कल कहां कितने बरसे बादल?

कल, 25 जुलाई, 2025 को गुजरात के वलसाड में 16 सेमी, दमन में 6 सेमी, सूरत में 5 सेमी, नवसारी में 4 सेमी, ओडिशा के बारीपदा में 13 सेमी, सोनपुर में 4 सेमी, पूर्वी मध्य प्रदेश के सीधी में 12 सेमी, कोंकण और गोवा के माथेरान में 9 सेमी, मुंबई के सांताक्रूज में 7 सेमी, एफ.बी.आई. में 5 सेमी, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों के मिदनापुर में 8 सेमी, कोलकाता-हावड़ा-उलूबेरिया में 6 सेमी, कोलकाता में 5 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

वहीं कल, पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 6 सेमी, चुर्क में 4 सेमी, तेलंगाना के हनमकोंडा में 4 सेमी, छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड में 4 सेमी, मध्य महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में 4 सेमी तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में 4 सेमी बारिश दर्ज की गई।