पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश और हिमपात होने से यहां मौसम सर्द हो गया है। 
मौसम

मौसम अपडेट: उत्तर के पहाड़ी हिस्सों में बारिश-बर्फबारी, दक्षिण में भी बरसेंगे बादल

आज जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

Dayanidhi

भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकतर हिस्सों में मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। वहीं मौसम विभाग के द्वारा जारी ताजा अपडेट में कहा गया है कि आज, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने तथा बिजली गिरने की आशंका है

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मौसमी बदलाव देखें तो पहाड़ी इलाकों में मौसम थोड़ा ठंडक भरा रहने लगा है और रात के समय ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं मैदानी इलाकों में दिन के समय तेज धूप की वजह से गर्मी महसूस हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने कहा है कि पर्वतीय हिस्सों में बारिश हो सकती है। पहाड़ी इलाकों में बारिश और हिमपात होने से यहां मौसम सर्द हो गया है, आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में भी पारे के लुढ़कने का अनुमान है।

वहीं देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है, बढ़ता प्रदूषण सांसों पर लगाम लगा रहा है। दिन में तेज धूप खिलने और सुबह और शाम के समय हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही मौसम के बदलने का अनुमान है। दिल्ली-एनसीआर में नवंबर के पहले हफ्ते से और अधिक ठंड का असर दिखना शुरू हो सकता है।

दिल्ली-एनसीआर में दिन के तापमान के 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है। रातों के सर्द होने का अनुमान है, लेकिन रात का तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। नवंबर के पहले सप्ताह से पारे में हल्की सी गिरावट आने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि तटीय ओडिशा पर ऊपरी हवाओं का चक्रवाती प्रसार मध्य स्तरों तक जारी है। जिसके चलते भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप के तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं।

तापमान में उतार चढ़ाव

देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान संबंधी अपडेट की बात करें तो कल, सौराष्ट्र और कच्छ के कांडला में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं कल, देश के मैदानी इलाकों में पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?

कल, 27 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाकों, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, लक्षद्वीप तथा केरल और माहे के अलग-अलग हिस्सों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

कल कहा और कितने बरसे बादल?

कल, 27 अक्टूबर को केरल और माहे के कन्नूर चेंपेरी में 4 सेमी, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों के डायमंड हार्बर में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई।