मौसम विभाग के द्वारा आज, 25 मई, 2025 को जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं अरब सागर से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक दबाव के क्षेत्र से चक्रवाती प्रसार व हवाओं का ट्रफ जारी है, साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में चक्रवाती प्रसार संबंधी गतिविधियां जारी हैं।
वहीं, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पंजाब और उससे सटे जम्मू और कश्मीर के ऊपर, ऊपरी हवाओं के चक्रवाती प्रसार के रूप में सक्रिय हो गया है।
विभिन्न मौसमी गतिविधियों के चलते देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर अपना रुख बदल लिया है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित एनसीआर के कई इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश के चलते गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन आंधी-तूफान के कारण लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है। सुबह के समय कई जगहों पर जलभराव के चलते वाहन रेंगने को मजबूर हुए।
कहां पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून?
जहां एक तरफ केरल में मॉनसून समय से पहले दस्तक दे चूका है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के बाड़मेर-बीकानेर में पारा 47 डिग्री को पार कर चुका है। देश के कई हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है, तो कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जहां आसमान से आग बरस रही है।
मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के अगले दो से तीन दिनों के दौरान मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, गोवा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, कर्नाटक के कुछ और हिस्सों, तमिलनाडु के शेष इलाकों, पश्चिम-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ और हिस्सों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ इलाकों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बताई जा रही हैं।
पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती प्रसार के चलते 25 से 29 मई, 2025 के दौरान हिमाचल प्रदेश में बिजली गिरने 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली तूफानी हवाओं के साथ बारिश के दौर के जारी रहने के आसार हैं। वहीं, 25 से 30 मई के दौरान उत्तराखंड में और 27 से 30 मई के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में वज्रपात होने, 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चलने साथ ही हल्की बारिश के जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट में कहा गया है कि आज, 25 मई को उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश व ओलावृष्टि होने के आसार हैं, यहां 64.5 मिमी से 115.5 तक बरस सकते हैं बादल।
उत्तर के मैदानी हिस्सों में मौसमी बदलाव की बात करें तो 25 से 30 मई, 2025 के दौरान पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में, 25 से 29 मई के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़ में तथा 25 मई को पश्चिमी राजस्थान में 50 से 60 किमी से लेकर 70 किमी की प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।
वहीं 25 से 27 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में तथा 25 मई को पूर्वी राजस्थान में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के साथ धूल के गुबार उठने के आसार हैं।
देश के अन्य हिस्सों में मौसमी बदलाव की बात करें तो आज, 25 मई 2025 को तटीय कर्नाटक, केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश तथा कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है, इन राज्यों में 204.5 मिमी से ज्यादा बारिश होने का अंदेशा जताया गया है।
वहीं आज, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने, तूफानी हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है, इन सभी राज्यों में 115.6 मिमी से 204.4 तक बारिश हो सकती है।
वहीं आज, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, बिहार, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात, लक्षद्वीप, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा तथा तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ वज्रपात तथा भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है, इन राज्यों में 64.5 मिमी से 115.5 तक बरस सकते हैं बादल।
तापमान में उतार-चढ़ाव
देश भर में तापमान में उतार-चढ़ाव की बात करने तो मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।
वहीं अगले दो दिनों के दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है तथा उसके बाद अगले पांच दिनों तक दो से तीन डिग्री सेल्सियस का उछाल आ सकता है।
वहीं, देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो कल, 24 मई, 2025 को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि कल, देश के मैदानी इलाकों में दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के बैंगलोर में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
कहां रहेगा गर्म व उमस भरा मौसम, कहां चलेगी हीटवेव?
उत्तर के कई हिस्सों में आंधी-तूफान व बारिश के बावजूद भी गर्मी से राहत नहीं हैं। विभाग ने कहा है कि आज, 25 मई, 2025 को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में लोगों को लू या हीटवेव से छुटकारा मिलता नहीं दिख रहा है।
वहीं आज, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली तथा पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में रात के मौसम के गर्म रहने के आसार हैं।
कल कहां हुई बारिश व कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?
कल, 24 मई को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अधिकतर इलाकों, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों, लक्षद्वीप के कई इलाकों, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें दर्ज की गई।
वहीं कल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें रिकॉर्ड की गई।
कल कहां कितने बरसे बादल?
कल, 24 मई केरल और माहे के कन्नूर हवाई अड्डे में 7 सेमी, करिपुर में 6 सेमी, कोझिकोड और कन्नूर हर जगह 5 सेमी, कोचीन व त्रिशूर हर जगह 2 सेमी पूर्वी मध्य प्रदेश के मंडला में 5 सेमी, ओडिशा के कोरापुट में 5 सेमी, अंगुल, भुवनेश्वर हर जगह 4 सेमी, खोरधा, कटक हर जगह 2 सेमी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कार निकोबार, हुट बे प्रत्येक जगह 3 सेमी, लॉन्ग आइलैंड में 2 समी, तटीय कर्नाटक के कारवार में 3 सेमी, मैंगलोर में 2 सेमी, मध्य महाराष्ट्र के ज्यूर में 3 सेमी,उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में 2 सेमी, झारखंड के डाल्टनगंज में 2 सेमी, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों के डायमंड हार्बर, हल्दिया, शांति निकेतन हर जगह 2 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।