आज, यानी 24 अक्टूबर को उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है, जिसके कारण ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं।  
मौसम

उत्तराखंड में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, पंजाब में कोहरा, जानें देशभर के मौसम का हाल

ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के कई जिलों, झारखंड के कुछ हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ बादलों के 70 मिमी से लेकर 210 मिमी से अधिक बरसने के आसार

Dayanidhi

मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि इस सप्ताह मध्य, पश्चिम और उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश नहीं होगी। जबकि आज, 24 अक्टूबर को पंजाब में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने के आसार जताए गए हैं। उत्तर के कुछ हिस्सों में अभी भी गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है।

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में शुष्क मौसम का दौर जारी है। दिन के समय तेज धूप की वजह से गर्मी पड़ रही है, जबकि सुबह और शाम में ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो हवाओं के चलने से दिन में गर्मी कम हो सकती है। यहां अधिकतम तापमान के 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है। आज भी दिल्ली में सुबह से धुंध छाई है, हवाओं के चलने से वायु गुणवत्ता में कल 23 अक्टूबर की अपेक्षा आज थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। हालांकि वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी भी बेहद गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।

वहीं उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के मौसम की बात करें तो कुछ पर्वतीय हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। इसके चलते प्रदेश के सभी जिलों में पारे में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह और शाम के दौरान सर्दी महसूस हो रही है। देहरादून के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज यानी 24 अक्टूबर को उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है, जिसके कारण ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं।

तूफान का असर

पूर्वी भारत में चक्रवाती तूफान 'दाना' का प्रभाव जारी है, यहां 24 और 25 अक्टूबर को ओडिशा के बालेश्वर, मयूरभंज, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, केंदुझार, जाजपुर, कटक तथा ढेंकनाल, खोरदा और पुरी जिलों के कुछ हिस्सों में बहुत भारी से भयंकर बारिश होने की आशंका जताई गई है, ओडिशा के इन जिलों में 210 मिमी या उससे अधिक बारिश होने के आसार हैं।

चक्रवाती तूफान 'दाना' के चलते पश्चिम बंगाल में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। 24 और 25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों के दक्षिण और उत्तर 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, हावड़ा, हुगली, कोलकाता और बांकुरा जिलों के अलग-अलग इलाकों में अत्यंत भारी बारिश होने के आसार हैं, इन जिलों में भी 210 मिमी या उससे अधिक बरस सकते हैं बादल।

वहीं चक्रवात का प्रभाव झारखंड के कुछ हिस्सों पर भी देखने को मिल सकता है, यहां आज, यानी 24 अक्टूबर को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ हिस्सों में भारी बारिश तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। वहीं 25 अक्टूबर को झारखंड के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं, झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में बादलों के 70 मिमी से लेकर 200 मिमी से अधिक बरसने के आसार हैं।

तूफानी हवाओं के आसार

आज यानी 24 अक्टूबर की सुबह से उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं में इजाफा होकर 80 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार में तब्दील होने के आसार हैं। इन तूफानी हवाओं के दिन तक 100 से 110 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 120 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने की आशंका जताई गई है।

24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक दक्षिण ओडिशा और तटीय पश्चिम बंगाल के शेष जिलों में तूफानी हवाओं की गति 60 से 80 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 90 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने के आसार हैं, हालांकि उसके बाद इनकी रफ्तार धीरे-धीरे कम हो जाएगी।

भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप में मौसम के बदलाव संबंधी अपडेट की बात करें तो, विभाग ने कहा है कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम तथा रायलसीमा में कुछ हिस्सों में वज्रपात होने तथा गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

जबकि आज, यानी 24 अक्टूबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे के अलग-अलग हिस्सों में बादलों के जमकर बरसने के आसार हैं, इन हिस्सों में सात सेमी (70 मिमी) या उससे अधिक बरस सकते हैं बादल।

पूर्वोत्तर भारत में मौसमी बदलाव देखें तो अगले तीन दिनों के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। वहीं, अगले सात दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा साथ ही वज्रपात होने के भी आसार जताए गए हैं।

आज, यानी 24 अक्टूबर को असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है, इन हिस्सों में सात सेमी (70 मिमी) या उससे अधिक बारिश हो सकती है।

तापमान में उतार चढ़ाव

देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान संबंधी मौसम विभाग के अपडेट देखें तो कल, पश्चिम राजस्थान के पोखरण में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कल, देश के मैदानी इलाकों में पूर्वी मध्य प्रदेश के मंडला में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?

कल, 23 अक्टूबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों, केरल और माहे के कुछ हिस्सों, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, मध्य महाराष्ट्र, रायलसीमा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें पड़ी।