पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाके तक तप रहे हैं, कुछ हिस्सों में पारा लगातार छलांगे मार रहा है। इसी बीच मौसम विभाग के द्वारा आज सुबह 17 अप्रैल, 2025 को जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि 17 से 20 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालयी इलाकों में तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की संभावना है। इसके चलते इन हिस्सों में तूफानी हवाएं चलने, बिजली व ओले गिरने तथा बारिश की गतिविधि के जारी रहने का अनुमान है।
वहीं, 18 और 19 अप्रैल को पश्चिमी हिमालयी इलाकों में बिजली गिरने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली तूफानी हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने के आसार हैं। जबकि इसी दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं, यहां 70 मिमी या उससे अधिक बरस सकते हैं बादल।
वहीं 18 से 20 अप्रैल, 2025 के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के अलग-अलग इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ बारिश व बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। आज, यानी 17 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में धूल भरी आंधी व गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं।
पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, ऊपरी हवाओं का चक्रवाती प्रसार उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर, दूसरा पूर्वी मध्य प्रदेश पर और तीसरा पूर्वी असम के निचले स्तरों पर जारी है। वहीं हवाओं का एक ट्रफ पूर्वोत्तर राजस्थान से दक्षिण तमिलनाडु तक, दूसरा ट्रफ पूर्वी मध्य प्रदेश से पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों के निचले स्तरों पर और तीसरा ट्रफ सिक्किम से उत्तरी ओडिशा तक निचले और मध्य पश्चिमी हवाओं में बना हुआ है।
उपरोक्त विभिन्न मौसमी गतिविधियों के चलते अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में आंधी-तूफान के साथ बारिश व बिजली गिरने के दौर के जारी रहने के आसार हैं। वहीं 17 और 18 अप्रैल, 2025 को विदर्भ और छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाकों में वज्रपात होने तथा तूफानी हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
आज 17 अप्रैल, 2025 को बिहार, असम और मेघालय में बादलों के जमकर बरसने की आशंका जताई गई है, इन राज्यों में 70 मिमी या उससे अधिक बारिश हो सकती है। 17 और 18 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों तथा बिहार के अलग-अलग हिस्सों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।
दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम?
दक्षिण भारत में मौसमी बदलाव की बात करें तो मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना और कर्नाटक में बिजली गिरने और तूफानी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश के दौर के जारी रहने की संभावना है।
वहीं, 17 से 19 अप्रैल, 2025 के दौरान केरल और माहे में आंधी तूफानी के साथ हल्की से मध्यम बारिश व वज्रपात होने की आशंका जताई गई है।
तापमान में उतार-चढ़ाव
देश भर में तापमान में उतार-चढ़ाव संबंधी मौसम विभाग का पूर्वानुमान देखें तो अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी और उसके बाद के तीन से चार दिनों के दौरान दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।
वहीं, अगले चार दिनों के दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव न होने और उसके बाद के छह दिनों के दौरान दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है।
देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो कल, पश्चिम राजस्थान के जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं कल, देश के मैदानी इलाकों में झारखंड के रांची में न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कहां रहेगा गर्म व उमस भरा मौसम, कहां चलेगी हीटवेव?
देश के कुछ हिस्सों में गर्मी से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं, इसी क्रम में 17 और 18 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में लू चलने के आसार हैं, जबकि इसी दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण लू चलने की आशंका जताई गई है। वहीं 17 से 19 अप्रैल के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, 17 अप्रैल को गुजरात के अलग-अलग इलाकों में गर्म हवाएं चलने का अंदेशा जताया गया है।
वहीं कल, यानी 16 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लोगों को भीषण लू का कहर झेलना पड़ा।
आज, 17 अप्रैल को गुजरात, केरल और माहे में गर्म और उमस भरे मौसम के बने रहने के आसार हैं, वहीं 17 से 20 अप्रैल के दौरान मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र में गर्म और उमस भरे मौसम से निजात मिलने के आसार नहीं हैं।
विभाग ने कहा है कि आज 17 अप्रैल को राजस्थान के कुछ हिस्सों में रात के मौसम के गर्म रहने की आशंका है, वहीं 17 और 18 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में रात के मौसम के गर्म रहने के आसार जताए गए हैं।
कल कहां हुई बारिश व कहां पड़ी बौछारें?
कल, 16 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कई इलाकों, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें पड़ी।
कल कहां कितने बरसे बादल?
कल, 16 अप्रैल को तमिलनाडु के नुंगमबक्कम में 5 सेमी, मीनंबक्कम में 3 सेमी, मिजोरम के लेंगपुई में 3 सेमी, शिलांग में 2 सेमी, त्रिपुरा के अगरतला में 2 सेमी बारिश हुई।