वन्य जीव एवं जैव विविधता

ब्राजील के अमेजन वन में पेड़ों की घटती संख्या ने तोड़ा 15 वर्षों का रिकॉर्ड

Lalit Maurya

ब्राजील में मौजूद अमेजन वर्षावन तेजी से कम हो रहे हैं, पिछले एक वर्ष के दौरान इनके विनाश की दर में करीब 22 फीसदी की वृद्धि हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 01 अगस्त 2020 से 31 जुलाई 2021 के बीच इन जंगलों में करीब 13,235 वर्ग किलोमीटर की कमी आई है, जोकि 2006 के बाद से सबसे अधिक है। इससे पहले पिछले साल 2019-20 में करीब 10,851 वर्ग किलोमीटर में फैले जंगलों काट दिया गया था। वहीं 2005-06 में इन जंगलों में 14,286 वर्ग किलोमीटर की कमी दर्ज की गई थी। 

रिपोर्ट की मानें तो पिछले 15 वर्षों में यह पहला मौका है, जब इन जंगलों को इतने बड़े पैमाने पर काटा गया है। गौरतलब है कि यह जानकारी ब्राजील के नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च (इनपे) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में सामने आई है। यही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक 2012 के बाद से ब्राजील के अमेजन वर्षावनों के विनाश में वृद्धि हो रही है।         

यदि ब्राजील में अमेजन वर्षा वनों के विनाश से जुड़े आंकड़ों को देखें तो वहां सबसे ज्यादा वनों का विनाश आमेजोनास राज्य में हुआ है जहां पिछले एक वर्ष में 836 वर्ग किलोमीटर में फैले जंगल खत्म हो चुके हैं। पिछले वर्ष की तुलना में यहां वनों के विनाश की दर में करीब 55 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके बाद मातो ग्रोसो में 484 वर्ग किलोमीटर में फैले जंगलों का विनाश हुआ है, जबकि विनाश की दर में 27 फीसदी की वृद्धि हुई है।

इसके बाद रोन्डोनिया में 408 वर्ग किलोमीटर और पिछले वर्ष की तुलना में 32 फीसद की वृद्धि हुई है। वहीं यदि पारा से जुड़े आंकड़ों को देखें तो वहां 358 वर्ग किलोमीटर में फैले जंगल नष्ट हो चुके हैं जबकि पिछले वर्ष की तुलना में इनकों होने वाले नुकसान की दर में करीब 7 फीसदी का इजाफा हुआ है। 

ब्राजील का यह अमेजन वर्षावन हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इस जंगल में पेड़ पौधों और जानवरों की 30 लाख से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं। यही नहीं यह जंगल करीब 10 लाख वनवासियों को आसरा प्रदान करता है। यही नहीं यह जंगल बड़े पैमाने पर उत्सर्जित होने वाले कार्बन को सोख कर न केवल हवा को साफ रखता है साथ ही तापमान में हो रही वृद्धि को भी नियंत्रित करने में मदद करता है। 

देखा जाए तो पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के कार्यकाल में अमेजन वर्षावनों का तेजी से विनाश हुआ है, जिन्होंने वनों में होने वाली कृषि और खनन गतिविधियों को प्रोत्साहित किया है। 

हालांकि जलवायु परिवर्तन को लेकर हुए हालिया जलवायु शिखर सम्मेलन (कॉप-26) में ब्राजील उन 100 से भी ज्यादा देशों में शामिल था, जिन्होंने 2030 तक देश में जंगलों के विनाश को रोकने और उसकी बहाली के लिए काम करने पर अपनी सहमति दी थी, साथ ही इसे संभव बनाने के लिए 2021 से 2025 के बीच 19.2 अरब डालर के निजी और सार्वजनिक फंड को उपलब्ध करने पर देशों ने प्रतिबद्धता जताई थी।