मौसम

अगले 24 घंटे में फिर बदलेगा उत्तर भारत में मौसम का मिजाज, पूर्वोत्तर में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी

Dayanidhi

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 165 नॉट की तूफानी रफ्तार से उत्तर-पूर्व भारत में जेट स्ट्रीम हवाएं चल रहीं हैं, जो समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर जारी हैं। वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बंगाल की खाड़ी से भारी नमी आने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने उपरोक्त मौसम संबंधी गतिविधियों को देखते हुए आज, 23 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अधिकतर हिस्सों में बिजली गिरने, तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा बर्फबारी होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। वहीं, 24 और 25 फरवरी को इन इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के दौर के जारी रहने का अनुमान है।

आज 23 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश तथा बर्फबारी होने की आशंका जताई गई है, यहां 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।

23 और 24 फरवरी के दौरान ओडिशा में वज्रपात होने, गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ओडिशा में 15.6 मिमी से 64.4 मिमी तक बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के मौसम संबंधी पूर्वानुमान को देखें तो, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 24 फरवरी की रात से सक्रिय होकर पश्चिमी हिमालयी इलाकों के मौसम में बदलाव करने के आसार हैं। इसके प्रभाव से 24 से 27 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश तथा बर्फबारी होने की संभावना है।

तापमान में उतार चढ़ाव
सर्द हवाओं की वजह से आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में फिर ठंड का अहसास हुआ। वहीं, सुबह का तापमान कल के मुकाबले गिरकर सामान्य से एक डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।

वहीं, दक्षिण भारत में पारा चढ़ने लगा है, जिसके कारण आज, यानी 23 फरवरी को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम तथा केरल में गर्म और नमी वाले मौसम के बने रहने की आशंका जताई गई है।

कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?
कल, 22 फरवरी को 8:30 से 5:30 के दौरान असम और मेघालय के अधिकतर इलाकों, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम,

बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी मध्य प्रदेश तथा उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

कल कहां हुई एक सेमी या उससे अधिक बारिश
कल, 22 फरवरी को 8:30 से 5:30 के दौरान असम और मेघालय के चेरापूंजी में 3 सेमी, गोलाघाट और जोरहाट प्रत्येक जगह 1 सेमी, त्रिपुरा के कैलाशहर में 3 सेमी, अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई।