आज पूर्वी राजस्थान में भीषण बारिश का रेड अलर्ट जारी है, यहां 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।  
मौसम

मध्य प्रदेश, बिहार व हिमाचल समेत इन राज्यों में बहुत भारी बारिश, पूर्वी राजस्थान में रेड अलर्ट

अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा व सवाईमाधोपुर जिलों तथा पूर्वी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर और सागर जिलों में भारी बारिश के चलते अचानक बाढ़ आने का अंदेशा जताया गया है।

Dayanidhi

30 जुलाई, 2025, नई दिल्ली: देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं, जलभराव व बाढ़ से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कल, 29 जुलाई को मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा जबकि कुछ हिस्सों में भयंकर बारिश रिकॉर्ड की गई।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटों में इस मौसम की रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई। कलियासोत बांध के भरने से इसके दो गेट खोल दिए गए, इसके चलते मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ आने की खबर है।

मौसम विभाग ने इसके पीछे उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में बने कम दबाव के क्षेत्र को जिम्मेवार ठहराया है, हालांकि अब यह कमजोर पड़ गया है। वहीं देश के विभिन्न हिस्सों में ऊपरी हवाओं का चक्रवाती प्रसार जारी है, मानसूनी ट्रफ देश के अलग-अलग हिस्सों में अग्रसर है तथा पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है।

इन मौसमी गतिविधियों को देखते हुए मौसम विभाग ने आज, 30 जुलाई, 2025 को भी पश्चिमी मध्य प्रदेश के साथ-साथ बिहार, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने तथा बिजली गिरने की आशंका जताई है। विभाग ने इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पूर्वी राजस्थान में भीषण बारिश का रेड अलर्ट जारी है। यहां 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।

वहीं आज, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड तथा पश्चिम राजस्थान में बिजली कड़कने तथा गरज के साथ बादलों के जमकर बरसने के आसार हैं। इन राज्यों में बादलों के 64.5 से 115.5 मिमी तक बरसने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।

देश की राजधानी में 29 जुलाई को हुई भारी बारिश के कारण शहर भर में कई जगहों पर जलभराव और यातायात में बाधा उत्पन्न हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक आज, दिल्ली के न्यूनतम तापमान के सामान्य से एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक कम रहने और अधिकतम तापमान के सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है। अधिकतम तापमान के 30 से 32 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान के 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग की मानें तो आज, 30 जुलाई, 2025 को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में वज्रपात होने तथा गरज के साथ भारी बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। विभाग के द्वारा इन सभी राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकती है।

कहां-कहां है अचानक बाढ़ व जलभराव का अंदेशा?

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा और सवाईमाधोपुर जिलों तथा पूर्वी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर और सागर जिलों में भारी बारिश के चलते अचानक बाढ़ आने व जलभराव का अंदेशा जताया गया है

इसी दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश ले आगर-मालवा, अशोकनगर, भोपाल, देवास, धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर, झाबुआ, मंदसौर, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, सीहोर, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी, उज्जैन, विदेशा और होशंगाबाद जिलों में पानी भरने तथा अचानक बाढ़ आने की आशंका जताई गई है

मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों और जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख के अनंतनाग, बांदीपुर, बारामुला, डोडा, गांदरवाल, कठुआ, किस्तवार, कुलगाम, कुपवाड़ा, पंच, राजौरी, रामबन, रियासी, शोपियां, उधमपुर, कारगिल, लेह और लद्दाख, मीरपुर और मुजफ्फराबाद जिलों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने व जलभराव होने के आसार हैं।

तापमान में उतार-चढ़ाव

देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो कल, 29 जुलाई, 2025 को तमिलनाडु के मदुरै में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि कल, देश के मैदानी इलाकों में मध्य प्रदेश के खंडवा और महाराष्ट्र के माथेरान में न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

कल कहां हुई बारिश व कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?

कल, 29 जुलाई, 2025 को ओडिशा, कोंकण और गोवा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के अधिकतर इलाकों, मध्य महाराष्ट्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, पूर्वी मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख तथा पंजाब में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें रिकॉर्ड की गई।

वहीं कल, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात, केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र और कच्छ तथा लक्षद्वीप के कई इलाकों में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें दर्ज की गई, जबकि देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा।

कल कहां कितने बरसे बादल?

कल, 29 जुलाई, 2025 को पश्चिम मध्य प्रदेश के गुना में 23 सेमी, रायसेन में 11 सेमी, भोपाल-अरेरा हिल्स में 5 सेमी, ओडिशा के भुवनेश्वर और टिटिलागढ़ प्रत्येक जगह 4 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।