आज, बिहार, तटीय कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, झारखंड तथा केरल व माहे में 115.6 से 204.4 मिमी तक बरस सकते है बादल। 
मौसम

कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट, जानें- कहां आ सकती है अचानक बाढ़

अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और मिर्ज़ापुर जिलों में जलभराव व अचानक बाढ़ आने का अंदेशा जताया गया है

Dayanidhi

मौसम विभाग के द्वारा आज सुबह, 16 जुलाई, 2025 को जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि देश के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। विभाग ने इसके पीछे उत्तरी राजस्थान के मध्य भागों पर बना डिप्रेशन तथा उत्तरी झारखंड और उससे सटे दक्षिण बिहार पर बना कम दबाव के क्षेत्र को जिम्मेवार ठहराया है।

साथ ही मानसून की ट्रफ डिप्रेशन वाले इलाकों तथा कम दबाव वाले क्षेत्र से गुजर रही है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ मध्य स्तरों में एक ट्रफ के रूप में सक्रिय हो गया है।

विभाग ने इन मौसमी गतिविधियों के चलते आज, 16 जुलाई, 2025 को बिहार, तटीय कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, झारखंड तथा केरल और माहे के अलग-अलग इलाकों में बिजली कड़कने व गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, साथ ही यहां 115.6 से 204.4 मिमी तक बरस सकते हैं बादल।

वहीं आज, उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिम राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश व वज्रपात होने के आसार हैं, इन राज्यों में 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकती है। विभाग के द्वारा यहां के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

आज, 16 जुलाई, 2025 को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़,आंतरिक कर्नाटक, कोंकण और गोवा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा पश्चिम मध्य प्रदेश में बिजली गिरने तथा गरज के साथ बादलों के जमकर बरसने का पूर्वानुमान है। इन सभी राज्यों के लिए भी आज यलो अलर्ट है और यहां बादलों के 64.5 से 115.5 मिमी तक बरसने का अनुमान है।

मौसम विभाग की मानें तो आज, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश व बिजली गिरने की आशंका जताई गई है

वहीं कल, यानी 15 जुलाई को देश की राजधानी में अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा और यह सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

दिल्ली में आज सामान्य रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। अधिकतम तापमान के 31 डिग्री से 35 डिग्री के बीच तथा न्यूनतम तापमान के 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है।

इन राज्यों में अचानक बाढ़ व जलभराव से सावधान

भारी बारिश के चलते अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड के गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, लातेहार, छत्र, खूंटी, हजारीबाग, गुड़ा, पाकुड़, साहेबगंज, रामगढ़, धनबाद, गढ़वा, पलामू, कोडरमा, गिरिडीह और रांची जिलों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ व पानी भरने की आशंका जताई गई है

वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के कटिहार, भागलपुर, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास और भभुआ जिलों में जलभराव व अचानक बाढ़ का अंदेशा जताया गया है।

इन राज्यों में अचानक बाढ़ व जलभराव से सावधान

मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, कोरिया, कोरबा और बलरामपुर जिलों में अचानक बाढ़ व पानी भरने की आशंका जताई गई है।

इसी दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और मिर्ज़ापुर जिलों में जलभराव व अचानक बाढ़ आने का अंदेशा जताया गया है

तापमान में उतार-चढ़ाव

देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो कल, तमिलनाडु के मदुरै में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि कल, देश के मैदानी इलाकों में मध्य प्रदेश के खरगोन में न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कल कहां हुई बारिश व कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?

कल, 15 जुलाई, 2025 को कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अधिकतर इलाकों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद के कई इलाकों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें रिकॉर्ड की गई।

वहीं कल, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पंजाब, गुजरात, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तथा असम और मेघालय के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें दर्ज की गई, जबकि देश के बाकी हिस्से शुष्क रहे।

कल कहां कितने बरसे बादल?

कल, 15 जुलाई, 2025 को पश्चिमी राजस्थान के श्री गंगानगर में 11 सेमी, कोंकण और गोवा के माथेरान में 7 सेमी, सांताक्रूज में 5 सेमी, अलीबाग में 4 सेमी, टीबीआईए में 3 सेमी, मध्य महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में 6 सेमी, पश्चिमी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 6 सेमी, खरगोन में 4 सेमी, सिद्धि में 3 सेमी, गुजरात के महिसागर में 5 सेमी, बनासकांठा में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई।

वहीं कल, विदर्भ के नागपुर में 3 सेमी, झारखंड के डाल्टनगंज में 3 सेमी, बिहार के डेहरी में 2 सेमी, पटना में 2 सेमी, ओडिशा के जगतसिंहपुर में 3 सेमी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के बागडोगरा में 2 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।