देश के विभिन्न इलाकों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है, जबकि कुछ हिस्सों में बारिश में कमी के चलते गर्म और उमस भरे मौसम से राहत नहीं है। वहीं आज, 22 जुलाई, 2025 को हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। इन राज्यों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है साथ ही यहां 115.6 से 204.4 मिमी तक बरस सकते हैं बादल।
वहीं आज, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तथा पूर्वी राजस्थान में गरज के साथ बादलों के जमकर बरसने तथा वज्रपात होने की आशंका जताई गई है। उत्तर के इन राज्यों में 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकती है, विभाग के द्वारा यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज, 22 जुलाई, 2025 को आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे, मध्य प्रदेश, ओडिशा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में बिजली कड़कने तथा भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है, इन सभी राज्यों में बादलों के 64.5 से 115.5 मिमी तक बरसने के आसार हैं।
मौसम विभाग की मानें तो आज, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाकों, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने तथा गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।
बारिश व बिजली गिरने के साथ-साथ आज, 22 जुलाई, 2025 को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और माहे तथा तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग इलाकों में तेज सतही हवाएं चलने का अंदेशा जताया गया है।
कहां-कहां है अचानक बाढ़ व जलभराव का अंदेशा?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख के कठुआ, सांबा, उधमपुर, डोडा, किश्तवार, रामबन, रियासी, जम्मू, राजौरी, मीरपुर, पंच, बारामूला, अनंतनाग, कारगिल और लेह जिलों में भारी बारिश के कारण जलभराव तथा अचानक बाढ़ आने का खतरा है।
विभाग ने इसी दौरान हिमाचल प्रदेश के शिमला, सिरमौर, किन्नौर, मंडी, कुल्लू, लाहौल और स्पीति, कांगड़ा और चंबा जिलों में अचानक बाढ़ आने तथा पानी भरने की आशंका जताई है।
अगले 24 घंटों के दौरान एक और पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के चलते अचानक बाढ़ व जलभराव होने का अंदेशा जताया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान केरल और माहे के कासरगोड, कन्नूर, माहे, कोजिकोड, वायनाड, मल्लापुरम, एर्नाकुलम, कोट्टायम, अलाप्पुझा, पट्टानमित्तिया, त्रिशूर, कोल्लम, इडुक्की, तिरुवनंतपुरम और पलक्कड़ जिलों में पानी भरने तथा अचानक बाढ़ के आसार हैं।
इसी दौरान तटीय कर्नाटक के उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों तथा कोंकण और गोवा के दक्षिण गोवा, उत्तरी गोवा, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, रायगढ़, उपनगरीय मुंबई और पालघर जिलों में भारी बारिश के चलते अचानक बाढ़ व जलभराव का अंदेशा जताया गया है।
तापमान में उतार-चढ़ाव
देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो कल, 21 जुलाई, 2025 को तमिलनाडु के तंजावुर में अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि कल, देश के मैदानी इलाकों में महाराष्ट्र के माथेरान में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
कल कहां हुई बारिश व कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?
कल, 21 जुलाई, 2025 को कोंकण और गोवा, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात, केरल और माहे तथा लक्षद्वीप के अधिकतर इलाकों, ओडिशा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम और मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तथा पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें रिकॉर्ड की गई।
वहीं कल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पंजाब, पश्चिम राजस्थान, बिहार, पश्चिम मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, विदर्भ, छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कई इलाकों में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें दर्ज की गई, जबकि देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा।
कल कहां कितने बरसे बादल?
कल, 21 जुलाई, 2025 को कोंकण और गोवा के मुंबई-सांताक्रुज में 9 सेमी, पंजिम में 5 सेमी, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख के कटरा में 8 सेमी, तटीय कर्नाटक के होनावर में 4 सेमी बारिश दर्ज की गई।