अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के अशोकनगर, गुना, झाबुआ, राजगढ़, रतलाम, श्योपुर, शिवपुरी और विदेशा जिले में बाढ़ को लेकर अंदेशा जताया गया है। 
मौसम

मानसून अलर्ट:भारी बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में बाढ़ की आशंका

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, पिथौरागढ और टेहरी गढ़वाल जिलों में अचानक बाढ़ का अंदेशा जताया है।

Dayanidhi

देश भर में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। वहीं कल, चार जुलाई को राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की और कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। लोगों को मामूली राहत के बाद भी उमस भरी गर्मी से निजात नहीं मिली

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते दिन, यानी चार जुलाई को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री कम यानी 36.2 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं हवा में नमी की बात करें तो उसका स्तर लगभग 87 प्रतिशत रहा।

वहीं आज, पांच जुलाई, 2025 को भी मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं तापमान की बात करे तो आज, दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच तथा न्यूनतम तापमान के 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार आज, पांच जुलाई, 2025 को छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने इसके पीछे हवाओं के चक्रवाती प्रसार व मानसून ट्रफ को जिम्मेवार माना है। इन सभी राज्यों में 115.6 से 204.4 मिमी तक बादल बरस सकते हैं।

वहीं आज, उत्तर भारत के पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद तथा पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में वज्रपात तथा गरज के साथ बादलों के जमकर बरसने का अनुमान है, यानी यहां भी मौसमी गतिविधि का असर दिखेगा, जिसके चलते 64.5 से 115.5 मिमी तक पानी बरस सकता है।

मौसम विभाग की मानें तो आज, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, आंतरिक कर्नाटक, झारखंड, केरल और माहे, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, सौराष्ट्र और कच्छ, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा विदर्भ में गरज के साथ भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है, इन राज्यों में भी बादलों के 64.5 से 115.5 मिमी तक बरसने के आसार हैं।

विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज, तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में तेज सतही हवाएं चल सकती हैं।

अचानक बाढ़ की चेतावनी

मौसम विभाग के द्वारा आज सुबह जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ एवं सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश के कारण जलभराव व अचानक बाढ़ आ सकती है।

वहीं विभाग ने कहा है कि इसी दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश के अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, सागर, सिवनी, शहडोल, टीकमगढ़ और उमरिया जिले में भी अचानक बाढ़ आने की आशंका जताई गई है।

अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के अशोकनगर, गुना, झाबुआ, राजगढ़, रतलाम, श्योपुर, शिवपुरी और विदेशा जिले में बाढ़ को लेकर अंदेशा जताया गया है।

उत्तर के पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश के चलते बाढ़ आने का अंदेशा जताया गया है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में बाढ़ का खतरा है। इसी दौरान जम्मू और कश्मीर-लद्दाख के डोडा, कठुआ और उधमपुर जिले में अचानक बाढ़ आने की आशंका है।

अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, पिथौरागढ और टेहरी गढ़वाल जिलों में अचानक बाढ़ का अंदेशा जताया गया है

पूर्वोत्तर भारत में भी बाढ़ का पूर्वानुमान है, विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान असम और मेघालय के कछार, कार्बी एनालॉग, एन.सी. हिल्स,

करीमगंज, पूर्वी खासी हिल्स, री भोई, पश्चिमी खासी हिल्स और जयन्तिया हिल्स जिलों में भारी बारिश के चलते अचानक बाढ़ व जलभराव हो सकता है।

इसी दौरान मणिपुर के बिष्णुपुर, चंदेल, चुराचांदपुर, इंफाल, सेनापति, थौबल, उखरुल, मिजोरम के आइजोल, चम्फाई तथा नागालैंड के दीमापुर, किफिरे, कोहिमा, मोन, पेरेन, फेक, तुएनसांग, वोखा, जुन्हेबोटो जिलों में बाढ़ आने का अंदेशा जताया गया है।