मौसम

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख व हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी, इन हिस्सों में गिर सकते हैं ओले

20 से 23 फरवरी के दौरान पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में बिजली गिरने, तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा बर्फबारी का पूर्वानुमान है

Dayanidhi

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे इलाकों में एक चक्रवाती प्रसार के रूप में सक्रिय है। यह मध्य स्तरों पर पछुआ हवाओं में गर्त के रूप में जारी है। मौसम संबंधी इस गतिविधि के चलते 20 और 21 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी इलाकों के अधिकतर हिस्सों में बिजली गिरने, तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा बर्फबारी होने का अनुमान है। पश्चिमी हिमालयी इलाकों के इन हिस्सों में 15.6 मिमी से 64.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।

वहीं आज, 20 फरवरी को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद तथा हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई गई है, इन राज्यों में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश होने के आसार हैं।

पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा जिसके कारण 20 और 21 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 20 से 22 फरवरी के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 20 से 23 फरवरी के दौरान उत्तरी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

कहां होगी तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात?
मौसम विभाग के अनुसार आज, 20 फरवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में 40 से 50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने तथा वज्रपात की आशंका जताई गई है। 20 और 21 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 20 से 22 फरवरी के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम संबंधी इसी तरह की गतिविधि के बने रहने के आसार हैं।

पूर्वोत्तर भारत में मौसम में बदलाव संबंधी पूर्वानुमान देखें तो 20 से 23 फरवरी के दौरान पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में बिजली गिरने, तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। इन सभी राज्यों में 15.6 मिमी से 64.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।

21और 22 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश तथा बर्फबारी होने के आसार हैं, अरुणाचल प्रदेश में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।

कहां होगी ओलावृष्टि?
आज, 20 फरवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में ओलावृष्टि होने के आसार हैं

तापमान में उतार चढ़ाव
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में लगभग दो डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग की मानें तो देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।

कल, देश के मैदानी इलाकों में बिहार के मोतिहारी में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कल, देश भर में रायलसीमा के कुरनूल में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कहा छाया कोहरा?
कल, हिमाचल प्रदेश, बिहार, त्रिपुरा और तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्का कोहरा देखा गया।

कोहरे के कारण देश के कुछ हिस्सों में कल दृश्यता कम रही। कल, हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में दृश्यता 500 मीटर, बिहार के पूर्णिया में दृश्यता 500 मीटर, त्रिपुरा के कैलाशहर में दृश्यता 500 मीटर, तटीय आंध्र प्रदेश के अमरावती, विजयवाड़ा और बटाटला प्रत्येक जगह दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई।

कल कहां हुई बर्फबारी?
कल, 19 फरवरी को 8:30 से 5:30 के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद तथा उत्तराखंड के कई इलाकों, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बर्फबारी हुई, जबकि, पंजाब के कई इलाकों में बारिश हुई।

कल कहां हुई एक सेमी या उससे अधिक बारिश
कल, 19 फरवरी को 8:30 से 5:30 के दौरान जम्मू और कश्मीर के डोडा और रामबन प्रत्येक जगह 6 सेमी, बांदीपोरा में 4 सेमी, बारामूला और राजौरी प्रत्येक जगह 3 सेमी, श्रीनगर और अनंतनाग प्रत्येक जगह 2 सेमी, उत्तराखंड के पौडी गढ़वाल में 4 सेमी, नैनीताल में 3 समी, चमोली में 2 सेमी, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई।