मौसम

तमिलनाडु व केरल में बढ़ेगी गर्मी, तेज सतही हवाओं के कारण उत्तर में सर्दी जारी

Dayanidhi

देश में तापमान में उतार चढ़ाव देखें तो, जहां उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान में गिरवाट दर्ज की जा रही है, वहीं दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में तापमान ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में गर्म और नमी से भरे मौसम के बने रहने के आसार जताए हैं। इन हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की आशंका जताई गई है।

वहीं कल, आठ मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में सुबह का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। दिल्ली वालों को अभी भी सुबह और शाम के समय हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली वालों को बढ़ते तापमान से दो चार होना पड़ेगा। 11 मार्च के बाद यहां पारे में बढ़ोतरी हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी नौ मार्च को दक्षिण राजस्थान को छोड़कर उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है, आज इन हिस्सों में सर्दी का अहसास हो सकता है।

नौ और 10 मार्च को ओडिशा में और नौ मार्च, यानी आज, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में बादलों के बरसने का अनुमान लगाया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, तेजी से दो पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय होने का पूर्वानुमान है। पहला 10 मार्च की रात से और दूसरा 12 मार्च की रात से सक्रिय होगा। इन पश्चिमी विक्षोभों की वजह से उत्तर पश्चिम भारत के मौसम में बदलाव होने के आसार हैं।

10 मार्च को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद तथा हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों हल्की से मध्यम बारिश तथा बर्फबारी होने के आसार हैं। वहीं, 11 से 14 मार्च के दौरान इन्हीं इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा बर्फबारी के साथ-साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। उत्तर भारत के इन पहाड़ी राज्यों में 15.6 मिमी से 64.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने कहा है कि 11 से 14 मार्च के दौरान उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश तथा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, यहां भी 15.6 मिमी से 64.4 मिमी तक बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

12 से 14 मार्च के के दौरान पंजाब किए कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, 13 और 14 मार्च को हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बदल सकते हैं बादल।

मौसम विभाग के मौसम संबंधी पूर्वानुमान के अनुसार, निचले स्तरों पर पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ रेखा लगातार जारी है। जिसके कारण अगले सात दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश तथा बर्फबारी होने की संभावना है, यहां 0.1 मिमी से 15.5 मिमी तक बारिश हो सकती है।

वहीं, 13 से 15 मार्च के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन सभी राज्यों में 0.1 मिमी से 15.5 मिमी तक बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने उपरोक्त हिस्सों में छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना जताई है।

तापमान में उतार चढ़ाव
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है।

वहीं, अगले दो दिनों के दौरान मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और उसके बाद धीरे-धीरे दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी।

अगले तीन से चार दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।