मौसम विभाग के मुताबिक आज विदर्भ के कुछ हिस्सों में और उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में लू या हीट वेव चलने के आसार हैं। वहीं आज आंतरिक ओडिशा, गुजरात और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में भी लू चल सकती है।
27 और 28 अप्रैल को तेलंगाना में, 27 से 29 अप्रैल के दौरान झारखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों तथा 27 से 30 अप्रैल के दौरान गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में लू चलने की आशंका जताई गई है।
28 से 30 अप्रैल और 01 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, मध्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में लू चलने के आसार हैं। अगले 5 दिनों के दौरान विदर्भ और आंतरिक ओडिशा में लू का प्रकोप जारी रहेगा।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27 से 29 अप्रैल के दौरान राजस्थान में 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं चलने के आसार हैं।
पूर्वी भारत पर उत्तर-दक्षिणी ट्रफ रेखा और बंगाल की खाड़ी से उत्तर पूर्वी राज्यों के निचले ट्रोपोस्फेरिक स्तरों पर तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के असर से अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तथा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बिजली गिरने, 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक की गति से तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। मौसम की इस गतिविधि के अगले 5 दिनों तक जारी रहने का अनुमान है।
आज यानी 27 अप्रैल को असम और मेघालय के अलग-अलग हिस्सों में ओलावृष्टि होने के आसार हैं। 27, 29 और 30 अप्रैल तथा 01 मई को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के अलग-अलग हिस्सों में बादलों के जमकर बरसने का अनुमान है।
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते 28 से 30 अप्रैल और 01 मई के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में और 29-30 अप्रैल से 01 मई को उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने तथा गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 28 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में ओलावृष्टि होने की आशंका है।
29 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बिजली गिरने, गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा धूल भरी आंधी चलने की आशंका जताई गई है।
भारत के प्रायद्वीप के निचले ट्रोपोस्फेरिक स्तरों में हवा के रुकने की वजह से अगले 5 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने, गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।
कल कहां महसूस की गई लू या हीट वेव
कल बिहार और पश्चिम बंगाल में गंगा के अलग-अलग तटीय इलाकों में लू महसूस की गई।
कहां रहा अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक
कल बाड़मेर (पश्चिम राजस्थान) में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कहां रहा न्यूनतम तापमान सामान्य से कम
कल देश के मैदानी इलाकों में उज्जैन (पश्चिम मध्य प्रदेश) में न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें
कल 26 अप्रैल को 8:30 से 5:30 के दौरान अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें पड़ी।
कल कहां कितनी बारिश दर्ज की गई
कल 26 अप्रैल को 8:30 से 5:30 के दौरान अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई।
कल कहां चली आंधी
कल 26 अप्रैल को 8:30 से 5:30 के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और केरल और माहे के अलग-अलग हिस्सों में आंधी चली। आज 5:30 बजे के दौरान मौसम की इसी तरह की गतिविधि के आसार हैं।