मौसम

पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सर्दी का प्रकोप तथा उत्तराखंड में पाले का कहर जारी

कल, देश के मैदानी इलाकों में पूर्वी राजस्थान के सीकर में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Dayanidhi

देश की राजधानी दिल्ली तथा एनसीआर में धूप के दर्शन तो हुए मगर सर्दी का प्रकोप जारी रहा। वहीं हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में भारी ठंड के बीच हल्की बारिश हुई, जिसके कारण ठिठुरन बढ़ गई है। उत्तराखंड में पाला पड़ने से लोगों को सुबह के समय ठंड के कहर से दो चार होना पड़ा, यहां आने वाले कुछ दिनों तक पाले से राहत मिलने के आसार नहीं है

मौसम विभाग ने मौसम संबंधी पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर के मैदानी इलाकों में उत्तरी पछुवा हवाओं के चलने से धूप निकलने और तापमान में थोड़ा बहुत बढ़ोतरी होने के बावजूद सर्दी और कोहरे के कहर से अभी निजात मिलने वाली नहीं है।

मौसम विभाग की मानें तो आज भी पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान देश में शीतलहर नहीं चलेगी

कल पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में लोगों को भीषण ठंड का प्रकोप झेलना पड़ा। वहीं कल, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में ठिठुरन बनी रही।

देश में मौसम में उतार चढ़ाव की बात करें तो अगले दो से तीन दिनों के दौरान मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान के दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरने की आशंका जताई गई है।

कहा छाएगा कोहरा?
उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के दौरान घने से बहुत घने कोहरा छा सकता है, हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कोहरे में कमी आने का अनुमान लगाया है।

वहीं 16 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम और मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह के दौरान घना कोहरा छाए रहने से कम दृश्यता के कारण यातायात संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
12 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी घना कोहरा छा सकता है।     

कल, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा में बहुत घना कोहरा देखा गया। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। जम्मू, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार और असम के अलग-अलग हिस्सों में और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया रहा।

कोहरे के कारण कल देश के अलग-अलग हिस्सों में दृश्यता में कमी देखी गई। कल, पंजाब के बठिंडा में दृश्यता शून्य रहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा में भी दृश्यता शून्य रहीं, त्रिपुरा के अगरतला में दृश्यता 25 मीटर, जम्मू संभाग के जम्मू में दृश्यता 50 मीटर, हरियाणा के हिसार में दृश्यता 50 मीटर, दिल्ली के पालम में दृश्यता 50 मीटर रही।   

वहीं कल, पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी और लखनऊ प्रत्येक जगह दृश्यता 50 मीटर, पूर्वी मध्य प्रदेश के सागर और सतना प्रत्येक जगह दृश्यता 50 मीटर, बिहार के पूर्णिया में दृश्यता 50 मीटर, असम के तेजपुर में दृश्यता 50 मीटर, उत्तर पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर में दृश्यता 200 मीटर, पश्चिम मध्य प्रदेश के भोपाल में दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई।

कहां होगी बारिश?
आज, यानी 11 जनवरी को तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, हालांकि बाद में यहां मौसम शुष्क बना रहेगा। इन हिस्सों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बारिश होने का अनुमान है।

मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु तट, श्रीलंका तट, दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र, मालदीव से सटे इलाकों, दक्षिण केरल तट और इससे सटे लक्षद्वीप के इलाकों में 40 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने के आसार हैं।

उपरोक्त तूफानी हवाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने तथा किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाने की चेतावनी जारी की है।

कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?
कल, 10 जनवरी को 8:30 से 5:30 के दौरान केरल, दक्षिण तमिलनाडु और मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

कल कहां हुई एक सेमी या उससे अधिक बारिश
कल, 10 जनवरी को 8:30 से 5:30 के दौरान केरल के पलक्कड़ में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई।

कहां रहा न्यूनतम तापमान सामान्य से कम?
कल, देश के मैदानी इलाकों में सीकर (पूर्वी राजस्थान) में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कहां रहा अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक?
कल, अलप्पुझा (केरल) में अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।