मौसम

पूर्वोत्तर के इन राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट, उत्तर भारत में बढ़ी ठिठुरन

आज, पश्चिम बंगाल के तट पर और उसके आसपास के इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की दर से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 70 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने की आशंका है।

Dayanidhi

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में मौसम के मिजाज में भारी बदलाव होने का अनुमान नहीं है, लेकिन अगले हफ्ते से पर्वतीय इलाकों के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल छा सकते हैं तथा ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी का भी दौर जारी है। वहीं कल, उत्तराखंड के अगस्त्यमुनि में तीन सेमी बारिश दर्ज की गई, जिससे पारे में और गिरावट आने का पूर्वानुमान है।

दिल्ली में अब ठंडक ने दस्तक दे दी है, यहां सुबह और शाम सर्दी सताने लगी है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के स्तर के ऊपर बना हुआ है। वहीं, हरियाणा भी धुंध और प्रदूषण की आगोश में है

उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव की बात करें तो, लखनऊ में सुबह-सुबह कोहरे की चादर देखी जा सकती है। वहीं आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने का अनुमान भी है। स्थानीय मौसम केंद्र के मुताबिक, प्रदेश के तापमान में अगले कुछ दिनों के दौरान एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। साथ ही अगले एक से दो दिन के दौरान सर्दी के सितम के बढ़ने की भी आशंका जताई गई है। कोहरे में बढ़ोतरी देखी जा सकती है और रात में शीत लहर का प्रकोप भी बढ़ सकता है।

वहीं देश के अन्य हिस्सों को लेकर मौसम विभाग के मौसम संबंधी पूर्वानुमान को देखें तो, चक्रवाती तूफान की गतिविधि के चलते आज, 17 नवंबर को मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है, इन राज्यों में 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश होने के आसार हैं।

वहीं आज, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों, असम और मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है। इन सभी राज्यों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बारिश होने का अनुमान है।

कहां चलेंगी तेज हवाएं, कहां पड़ेगी गरज के साथ बौछारें तथा कहां गिरेगी बिजली?
मौसम विभाग के अनुसार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है

मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी
आज, बांग्लादेश के साथ-साथ उत्तरी बंगाल की खाड़ी में 65 से 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने के आसार हैं।

वहीं आज, पश्चिम बंगाल के तट पर और उसके आसपास के इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की दर से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 70 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने की आशंका है।

आज, ओडिशा तट पर और उसके आसपास 45 से 55 किमी प्रति घंटे की गति से लेकर 65 किमी प्रति घंटे तक की तूफानी हवाओं के चलने के आसार हैं। वहीं मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग ने उपरोक्त तूफानी हवाओं को देखते हुए मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने तथा किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाने की चेतावनी जारी की है।

कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?
कल, 16 नवंबर को 8:30 से 5:30 के दौरान केरल और माहे के कई हिस्सों, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों तथा असम और मेघालय में झूम के बरसे बादल या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

वहीं कल, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों, उत्तराखंड, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग हिस्सों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

कल कहां हुई एक सेमी या उससे अधिक बारिश?
कल, 16 नवंबर को 8:30 से 5:30 के दौरान तमिलनाडु के सत्तनकुलम में 2 सेमी, चेन्नई और पश्चिम तांबरम प्रत्येक जगह 1 सेमी, केरल और माहे के परिप्पल्ली में 5 सेमी, पूनजोर और अपर पेरिंजमकुट्टी प्रत्येक जगह 4 सेमी, कायमकुलम और थट्टाथुमाला प्रत्येक जगह 3 सेमी, पीरमाडो और नारीमंगलम प्रत्येक जगह 2 सेमी, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के साक्षी में 2 सेमी, उत्तराखंड के अगस्त्यमुनि में 3 सेमी, कीर्तिनाफर में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई।

कहां-कहां रहा न्यूनतम तापमान सामान्य से बहुत कम?
कल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से -1.6 डिग्री से -3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

कहां-कहां रहा अधिकतम तापमान सामान्य से बहुत कम?
कल, पश्चिम बंगाल में गंगा के कई तटीय इलाकों, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तथा राजस्थान के कुछ हिस्सों, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से -3.1 डिग्री सेल्सियस से -5.0 डिग्री सेल्सियस काफी नीचे रहा।

कहां रहा न्यूनतम तापमान सामान्य से कम?
कल, देश के मैदानी इलाकों में सीकर (पूर्वी राजस्थान) में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कहां रहा अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक?
कल, बुलसर (गुजरात) में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।