फाइल फोटो: आईस्टॉक Bartosz Hadyniak
जल

आंकड़ों ने दी गवाही, ज्यादा ही भूजल दोहन कर रहे हैं 16 राज्य

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट व डाउन टू अर्थ ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरमेंट इन फिगर्स 2025 रिपोर्ट जारी की थी, इस रिपोर्ट में भारत में भूजल दोहन से संबंधित आंकड़े चौंकाने वाले हैं

Kiran Pandey, Rajit Sengupta

जहां वर्ष 2024 में हमारे देश की भूजल पर निर्भरता में मामूली रूप से वृद्धि हुई है, वहीं कम से कम 16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में ऐसे स्थान हैं जहां भूजल का अत्यधिक दोहन किया जा रहा है। यहां वर्षा इत्यादि से हुए “रिचार्ज” की तुलना में अधिक भूजल निकाला जा रहा है। आंकड़ों में समझें -